संवाददाता आलापुर अम्बेडकर नगर।
अम्बेडकरनगर जनपद के विकास जहांगीरगंज , शिक्षा क्षेत्र जहांगीरगंज उच्च प्राथमिक विद्यालय नरियांव की प्रधानाचार्य इसरावती देवी के विरुद्ध जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) पर की गई शिकायत की जांच में खंड शिक्षा अधिकारी संतोष पांडेय (BEO) पर फर्जी तरीके से निस्तारण करने का गंभीर आरोप सामने आया है।शिकायतकर्ता नीलम पत्नी राजेश का कहना है कि जांच अधिकारी बिना उन्हें मिले, बिना वास्तविक तथ्यों की पुष्टि किए एकतरफा आख्या तैयार कर मामले को निपटाने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि मामले में शैक्षिक अयोग्यता, वित्तीय अनियमितता और छात्रों की शिक्षा से खिलवाड़ जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं
जांच अधिकारी संतोष पांडेय पर आरोप यह है कि याचिकाकर्ता / शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त आरोपित प्रधानाचार्य इसरावती देवी की शैक्षणिक योग्यता की मौखिक रूप से जांच करवा ली जाए तो सारा पोल खुल जाएगा लेकिन जांच अधिकारी ना जाने किस प्रलोभन में आ कर के बच्चों को बिना पढ़वाए अपने मन से कुछ तथाकथित समर्थकों से दस्तखत करवा करके जबरन आख्या लगवा दिए ।
अब सवाल यह उठता है कि जिस महिला पर बच्चों को पढ़ाने का सलीका ना पता होने का आरोप हो उसकी जांच करने आए खंड शिक्षा अधिकारी महोदय किस आधार पर बिना बच्चों को पढ़ाए आख्या लगा दिए । जबकि यह शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल है ।सूत्रों से यह पता चला है कि जब भी कोई जांच की टीम आती है तो प्रधानाध्यापिका इसरावती देवी के द्वारा उन्हें रसमलाई खिलाकर एक बंद लिफाफे के साथ वापस कर दिया जाता है।