आजमगढ़ 23 नवंबर– सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश में सांस्कृतिक दलों जैसे भजन, कव्वाली, जादू, आल्हा, लघु सांस्कृतिक दल, वृहद सांस्कृतिक दल, नौटंकी, नाटक, लोकगीत तथा पपेट आदि 10 विधाओं में पंजीकरण हेतु ऑडीशन फार्म-2020 दिनांक 20 नवम्बर, 2020 से दिनांक 31 दिसम्बर, 2020 तक सूचना निदेशालय में स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक द्वारा जमा किया जायेगा।
इस हेतु फार्म सूचना विभाग की वेबसाइट http://information.up.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है अथवा प्रदेश के किसी भी जिला सूचना कार्यालय या सूचना निदेशालय से प्राप्त किया जा सकता है। सम्बन्धित जिला सूचना कार्यालय अथवा सूचना निदेशालय में रू0- 50 जमा कर प्राप्त रसीद के साथ भरा हुआ फार्म दल के ग्रुप फोटोग्राफ सहित दो राजपत्रित अधिकारियों से अलग-अलग चरित्र प्रमाण-पत्र तथा आधार कार्ड के साथ संलग्न कर स्पीड/रजिस्टर्ड डाक से दिनांक 31 दिसम्बर, 2020 तक प्राप्त किये जायेंगे।