*TV20 NEWS || AZAMGHARH : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आजमगढ़ में फ्री कैंपस प्लेसमेंट 4 जुलाई को*
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आजमगढ़ में फ्री कैंपस प्लेसमेंट 4 जुलाई को
आजमगढ़, 28 जून 2025:
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हर्रा की चुंगी, आजमगढ़ में दिनांक 4 जुलाई 2025 (शुक्रवार) को प्रातः 10:00 बजे से नि:शुल्क कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी संस्थान के प्रधानाचार्य ने दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सुजुकी मोटर गुजरात कंपनी भाग लेगी। प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल एवं आई.टी.आई. उत्तीर्ण होनी चाहिए। साथ ही आवेदकों की आयु 18 से 26 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा (रिज़्यूमे) के साथ समय से उपस्थित होकर इस रोजगार अवसर का लाभ उठा सकते हैं। यह आयोजन युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
— जिला सूचना कार्यालय, आजमगढ़ (28.06.2025)