*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आज़मगढ़ में जुलाई से सितम्बर तक मिलेगा राजकीय दर पर उच्च कोटि का मत्स्य बीज*
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, आजमगढ़।
———————————-
आजमगढ़ 28 जून- मत्स्य पालक विकास अभिकरण, जनपद आजमगढ़ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम नारायण तिवारी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में मत्स्य पालक विकास अभिकरण आजमगढ़ द्वारा मत्स्य बीज इंडियन मेजर कार्प (रोहू, कतला, नैन) इत्यादि का वितरण माह जुलाई से सितम्बर तक निजी तालाब धारकों व ग्राम समाज के पट्टा धारकों व अन्य इच्छुक मत्स्य पालकों को न्यूनतम निर्धारित राजकीय दर पर उच्च कोटि का मत्स्य बीज वितरण किया जाना है।
समस्त मत्स्य पालक किसी भी दिवस में अग्रिम धनराशि जमा करके मत्स्य बीज प्राप्त कर सकतें हैं। विस्तृत जानकारी विभागीय कार्यालय मड़या, रैदोपुर से किसी भी कार्यदिवस में ले सकतें हैं।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-28.06.2025——–