*TV20 NEWS || AZAMGHARH : हरिऔध कला केंद्र में भामाशाह जयंती समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभागीय प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र*

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, आजमगढ़।

———————————-

आजमगढ़ 28 जून- मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर लोक भवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण आज हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में किया गया।

इसी क्रम में दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर आज हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में व्यापारी कल्याण दिवस का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) राज्यकर, श्रीराम सरोज, अपर आयुक्त (अपील) राज्यकर श्री हरिलाल प्रजापति, श्री निलेश कुमार सिंह संयुक्त आयुक्त (एसआईबी) राज्यकर द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं दानवीर भामाशाह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।

 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) राज्यकर, श्रीराम सरोज, अपर आयुक्त (अपील) राज्यकर श्री हरिलाल प्रजापति, श्री निलेश कुमार सिंह संयुक्त आयुक्त (एसआईबी) राज्यकर द्वारा जनपद के सर्वाेच्च कर दाताओं में एआई आटोमोबाइल, मातादीन रतनलाल, क्यूजे मोटर्स, दीप ऑटो, हिमालय स्कूटर्स के प्रतिनिधि को प्रतीकात्मक रूप से सम्मानित किया गया।

व्यापारी कल्याण दिवस के अवसर पर उद्योग विभाग, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग एवं डीसी एनआरएलएम द्वारा अपने विभाग से संबंधित प्रदर्शनी भी लगायी गयी। इसके साथ ही सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी।

इस अवसर पर श्री धीरज कुमार राय उपायुक्त (प्रशासन) राज्यकर, श्री संजय कुमार शर्मा उपायुक्त राज्यकर खण्ड-5, श्री राकेश कुमार शुक्ला सहायक आयुक्त राज्यकर खण्ड-1, उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत सहित संबंधित अधिकारी एवं व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे।

 

 

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-28.06.2025——–

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
Slot