थाना-तरवाः-मारपीट की घटना कारित करने वाला 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना का संक्षिप्त विवरणः-
वादी प्रवीण कुमार दुबे पुत्र स्व. बृजेश कुमार दुबे ग्राम महुवारी थाना तरवां जनपद आजमगढ़ के घर में दिनांक-01.12.2020 को रात्रि 11.30 1.चन्द्रभान सिंह पुत्र स्व. काशी नाथ सिंह 2.छोटू सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह 3. बब्बी सिंह पुत्र लालता प्रसाद समस्त निवासीगण ग्राम महुवारी थाना तरवां जनपद आजमगढ़ घुसकर वादी मुकदमा व उनके घऱ वालों को मारपीट कर घायल कर दिये, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 -191/2020 धारा 323,325,452,506 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तगण के विरुद्ध आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया जा चुका है। जिसमें श्रीकान्त उर्फ बब्बी पुत्र लालता प्रसाद निवासी ग्राम महुवारी थाना तरवां जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध मा0न्यायालय द्वारा आदेश जारी होने के पश्चात् भी लगातार फरार चल रहा था, लुक छिप कर रह रहा था जिसके कारण मा0 न्या0 द्वारा 29.11.2024 को उपरोक्त में अन्तर्गत धारा 83 सीआरपीसी कुर्की का प्रक्रिया जारी किया गया था। मा0न्यायालय द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में दिनांक 08.01.2025 को थाना स्थानीय के उ0नि0 अतुल कुमार मिश्रा, उ0नि0 शमशेर बहादुर सिंह मय हमराह पुलिस बल के अभियुक्त के घर जाकर अतः मा0 न्या0 के आदेश के अनुपालन समस्त गवाहान की उपस्थिति मे सहयोग से कुर्की की कार्यवाही अमल में लायी गई, फिर भी अभियुक्त श्रीकान्त उर्फ बब्बी उपरोक्त लगातार फरार चल रहा था ।
गिरफ्तारी का विवरणः-
आज दिनांक 30.06.2025 को उ0नि0 शमशेर बहादुर सिंह मय हमराह द्वारा सूचना के आधार पर वारण्टी अभियुक्त श्रीकान्त उर्फ बब्बी पुत्र लालता प्रसाद निवासी ग्राम महुवारी थाना तरवां जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 48 वर्ष को अभियुक्त के घर से समय करीब 12.40 बजे गिरफ्तार किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पंजीकृत अभियोग-
01. सम्बन्धित मु0अ0सं0 191/2020 धारा -323,325,506,452 भादवि / मु0न0 145/2023
गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त का विवरणः-
01. श्रीकान्त उर्फ बब्बी पुत्र लालता प्रसाद निवासी ग्राम महुवारी थाना तरवां जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 48 वर्ष।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीमः-
01. उ0नि0 शमशेर बहादुर सिंह थाना तरवां जनपद आजमगढ़
02.हे0का0 सुधीर कुमार पीआरबी 6211 थाना तरवा जनपद आजमगढ़
03.का0 प्रदीप साह पीआरबी 6211 थाना तरवां जनपद आजमगढ़