*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजादी और लोकतंत्र का एक महान तीर्थ है जयप्रकाश नगर – यशवंत सिंह, यहाँ की हर ईंट पर हैं राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर की ऊँगलियों के निशान – पूर्व मन्त्री*

आजादी और लोकतंत्र का एक महान तीर्थ है जयप्रकाश नगर – यशवंत सिंह

यहाँ की हर ईंट पर हैं राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर की ऊँगलियों के निशान – पूर्व मन्त्री

 

लखनऊ. लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति, उत्तर प्रदेश के संरक्षक पूर्व मन्त्री यशवंत सिंह नें कहा है कि बलिया जिले में स्थित जयप्रकाश नगर आजादी और लोकतंत्र का एक महान तीर्थ है. यहाँ लोकनायक जयप्रकाश नारायण की स्मृति में निर्मित स्मारक की हर ईंट पर राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर की ऊँगलियों के निशान होने का बोध आज भी जीवित है. उन्होंने कहा है कि आजादी और लोकतंत्र के सभी समर्थकों को इन दोनों महानायकों को प्रणाम करने के लिए अपने जीवन में कम से कम एक बार जरूर आना चाहिए.

 

जयप्रकाश नगर से लौटने के बाद रविवार को चन्द्रशेखर चबूतरा पर लोकतंत्र सेनानियों और चन्द्रशेखर समर्थकों की हुई एक बैठक में लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के  संरक्षक यशवंत सिंह ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंग्रेजी दासता से मुक्ति और इमरजेंसी के क्रूर पंजे से लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई के महानायक थे. उनकी आँखों में समृद्ध, सशक्त और ईमानदार भारत के रूप में सम्पूर्ण क्रन्ति का सपना था. उसे लागू करने के लिए वह तमाम उम्र कोशिश करते रहे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर भी ताउम्र

जेपी के इस सपने को जीते रहे. इसी के तहत वह लगातार जेपी के साथ खड़े रहे, मिनिस्ट्री का आफर ठुकरा कर इमरजेंसी के विरोध में जेल गए और उनके नहीं रहने पर जयप्रकाश नगर में जेपी के जन्मस्थल को भव्य रूप दिया. देश में जगह जगह भारत यात्रा केन्द्र बनाया और सबके केन्द्र के रूप में भोड़सी आश्रम को  विकसित किया.

पूर्व मन्त्री यशवंत सिंह ने कहा कि इसमें भोड़सी आश्रम की दशा देखिए. लगता ही नहीं कि यह वही स्थान है जहां की निर्मल बयार और सुगंध बोध के लिए लोग ताँता लगाए रहते थे. जबकि यहाँ के रखाव में सरकार भी रूचि रखती है.

उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नगर में स्थित स्मारक के रख रखाव का काम अकेले विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह उर्फ़ पप्पू देख रहें हैं और यहाँ की स्थिति पहले से अच्छी है. यहाँ आते ही भीतर आवाज निकलने लगती है, जेपी बाबू, चन्द्रशेखर – ज़िन्दाबाद, ज़िन्दाबाद.

बैठक की अध्यक्षता लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति, उत्तर प्रदेश के संयोजक धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने की. बैठक में सामाजिक सेनानी राघवेन्द्र त्रिपाठी, चंद्रशेखर ट्रस्ट के प्रबंधक ब्रजेश कांदू, कोषाध्यक्ष लालबहादुर सिंह, कन्हैया टंडन, रामह्रदय राम, जगदीश राय, संजय गुप्ता, राहुल पाल और अजमल अंसारी आदि उपस्थित थे.

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot