*TV20 NEWS || AZAMGHARH में दलित युवक की हत्या पर समाजवादी पार्टी ने जताया आक्रोश, निष्पक्ष जांच व न्याय की उठी मांग*
प्रकाशनार्थ,
जनपद आजमगढ़ के विधानसभा मेंहनगर में ग्राम सिंहपुर थाना मेंहनगर के अंतर्गत योगेश कुमार पुत्र श्याम बलिराम उम्र 21 वर्ष की दिनांक 10.7.2025 की रात में दलित युवक की निर्मम हत्या कर दी गई ।
समाजवादी पार्टी के जनपद-आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने इस घटना को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया और एक कमेटी गठित कर परिवार से मिलकर घटना की सत्यता जानने के लिए सिंहपुर भेजे।
जिला अध्यक्ष द्वारा भेजी गई
गठित कमेटी योगेश कुमार के परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और घटना की जानकारी हासिल की।
विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि योगेश कुमार की निर्मम हत्या की गई है पोस्टमार्टम संदिग्ध प्रतीत होता है व इस घटना की मैं कड़ी निंदा करता हूं योगेश कुमार के पोस्टमार्टम के लिए एक कमेटी गठित कर पुनः पोस्टमार्टम कराया जाए जिससे सत्यता सामने आ सके और परिवार को न्याय मिले।
विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पीडीए के लोगों के साथ दमन और उत्पीड़न किया जा रहा है उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। और उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के वर्ग विशेष के लोगों को अपराध में खुली छूट है जो बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे हैं और खुलेआम घूम रहे हैं।
विधायक नफीस अहमद,डॉ संग्राम यादव व अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार शोषित, पीड़ित, वंचितों व अक्लियत के लोगों की की दुश्मन है।
विधायक बेचई सरोज व पूजा सरोज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लोगों का संविधान और लोकतंत्र से विश्वास समाप्त हो चुका है जिससे ऐसी घटनाएं आए दिन हो रही हैं जो बहुत ही निंदनीय हैं।
पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव व अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अजीत कुमार राव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कथनी और करनी में बड़ा अंतर है अनुसूचित जाति,पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक, महिलाओं के साथ अन्याय और अत्याचार किया जा रहा है और उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है समाजवादी पार्टी जुल्म और अत्याचार के खिलाफ हमेशा लड़ती रहेगी और न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध है।
जिला अध्यक्ष हवलदार यादव जी के द्वारा गठित कमेटी ने योगेश कुमार की निर्मम हत्या को लेकर गहरा दुःख व्यक्त करती है। न्याय दिलाने के लिए जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से मिलकर वार्ता की।
मौके पर डॉ धनराज यादव,आशुतोष चौधरी, बबीता चौहान, द्रौपदी पाण्डेय,अशोक यादव,पारस यादव, आशीर्वाद यादव, डॉ अनीता गौतम आदि नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।