*TV20 NEWS || AZAMGHARH: 21 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन, OBC कंप्यूटर योजना में संशोधित समयसारिणी जारी*

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, आजमगढ़।
——————————-
आजमगढ़ 14 जुलाई– जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री चेतन सिंह ने बताया है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उ०प्र० द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों हेतु संचालित ओ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 हेतु पूर्व निर्गत समय-सारिणी में अभ्यर्थियों के आनलाइन आवेदन से लेकर प्रशिक्षण प्रारम्भ कराये जाने तक की समय-सीमा को बढ़ाते हुए संशोधित समय-सारिणी निर्गत की गयी है।
प्रशिक्षणार्थियों का चयन कक्षा 12 के प्राप्त प्राप्तांक के आधार पर चयन समिति द्वारा किया जायेगा, उनकी वार्षिक आय रू0 1,00,000 (धनराशि रू0 एक लाख) से कम होगी और प्रशिक्षणार्थी की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए व उ0प्र0 के मूल निवासी हो एवं प्रशिक्षणार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रत्रृत्ति न ले रहा हो।
वित्तीय वर्ष 2025-26 में उक्त योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था श्नीलिटश् (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के माध्यम से इण्टरमीडिएट (कक्षा-12) उत्तीर्ण अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों को ओ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराये जाने हेतु वर्तमान में अभ्यर्थियों के आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रचलित है, जिसकी अन्तिम तिथि 14 जुलाई 2025 है, जिसे बढ़ाकर दिनांक 21 जुलाई 2025 कर दिया गया है। इस हेतु इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 21 जुलाई 2025 तक कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के पोर्टल https://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
आवेदन फाइनल रूप से सबमिट करने के उपरान्त सम्बन्धित अभ्यर्थियों द्वारा आनलाइन भरे गये आवेदन की हस्ताक्षरित हार्डकापी वांछित अभिलेखों सहित अन्तिम रूप से दिनांक 21 जुलाई 2025 की सायं 5ः00 तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय आजमगढ़ में जमा किया जाना अनिवार्य होगा।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-14.07.2025——–

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot