*TV20 NEWS || AZAMGHARH: न्यायालय परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण*

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, आजमगढ़।

——————————-

आजमगढ़ 14 जुलाई– माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपड़ अभियान के अन्तर्गत आज जनपद न्यायालय, आजमगढ़ परिसरों में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण द्वारा विभिन्न प्रजातियों का वृक्षारोपण किया गया।

श्री जय प्रकाश पाण्डेय, माननीय जनपद न्यायाधीश, आजमगढ़ द्वारा बताया गया कि ऐसे वृक्ष लगाये गये है जो आक्सीजन प्रदान करते है व कुछ ऐसे वृक्ष भी है जो फलदार है, यह भी कहॉ गया है कि एक वृक्ष सौ पुत्र के समान है। इसी उद्देश्य से हम लोगों ने आज जो पेड़ लगाये है वो मॉ को समर्पित कर लगाये गये है।

इस अवसर पर श्री अजय कुमार शाही, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या-01, श्री कमला पति-। विशेष न्यायाधीश एस0सी0/एस0टी0 एक्ट, श्री अजय श्रीवास्तव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या-03, श्री विजय कुमार वर्मा-। विशेष न्यायाधीश ई0सी0 एक्ट, श्री सन्तोष कुमार यादव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या-06, श्री जैनुद्दीन अंसारी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफ0टी0सी0-प्रथम, श्री सत्यवीर सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट, श्रीमती नितिका राजन, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट कोर्ट नं0-11, श्री कुवर रोहित आनन्द, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट कोर्ट नं0-13 व अन्य न्यायिक अधिकारीगण, जिला वन अधिकारी आजमगढ़ व वन विभाग के अन्य पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ श्री अंकित वर्मा द्वारा बताया गया कि मा0 उच्च न्यायालय के निर्देश के क्रम में वन विभाग के सहयोग से यह आयोजन किया गया।

 

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-14.07.2025——–

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot