*TV 20 NEWS || AMBEDKAR NAGAR : सीएमओं की गिरफ्तारी का वारंट जारी,, पुलिस अधीक्षक को भेजा कार्यवाही करने का आदेश
अम्बेडकरनगर- सीएमओं की गिरफ्तारी का वारंट जारी,, पुलिस अधीक्षक को भेजा कार्यवाही करने का आदेश,,
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने लीलावती बनाम सीएमओ वाद संख्या 4/23 धारा 72 में पेश न होने पर जारी किया गया वारण्ट,,
इसके पूर्व जारी वारण्ट में तामिला न कराके अदम तामील वारण्ट वापस करने पर सीओ के विरुद्ध कार्यवाही की कही बात,,
एसपी से सीओ के मामले में जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है,
न्यायालय ने 6 अगस्त को अगली तिथि नियत की है,,