ब्यूरो रिपोर्ट
मा0 अध्यक्ष, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तर प्रदेश शासन सुरेन्द्र नाथ वाल्मीकी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला उद्योग केन्द्र, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर मा0 अध्यक्ष ने समस्त ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि सीजनल नाला सफाई में जो सफाई कर्मचारी लगाये गये हैं, उनकी सुरक्षा के लिए कौन-कौन से उपकरण लगाये गये हैं। इसी के साथ ही सीजनल नाला सफाई की जाने वाली नालों की वर्ष 2019-20 की सूची व स्टीमेट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही संविदा सफाई कर्मियों के ईपीएफ व ईएसआई की धनराशि ठेकेदारों द्वारा जमा करायी जा रही है कि नही, इसकी मानीटरिंग करें। इसी के साथ ही ठेकेदारों द्वारा सफाई कर्मियों के ईपीएफ व ईएसआई की धनराशि जमा का बाउचर का सत्यापन करने के बाद ही सफाई कर्मियों का भुगतान ठेकेदारों को करें।
इसी के साथ ही मा0 अध्यक्ष में समस्त ईओ नगर पालिका/नगर पंचायतों को निर्देशित करते हुए कहा कि मृतक आश्रित का कोई प्रकरण लम्बित हो, सेवा निवृत्त सफाई कर्मियों की लम्बित पेंशन पत्रावली का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। बैकलाॅग सफाई कर्मचारियों की सूची व उनकी तैनाती स्थल की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह भी सुनिश्चित करें कि सफाई कर्मचारियों को ठेकेदारों के द्वारा ईपीएफ व ईएसआई जमा किया जा रहा है या नही।
मा0 अध्यक्ष ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि कितने सफाई कर्मी ब्लाकवार अनुपस्थित हैं या निलम्बित हैं, उनकी सूची उपलब्ध करायें।
इसी के साथ ही मा0 अध्यक्ष द्वारा जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि 44 सफाई कर्मचारी लगे हैं। इसी के साथ ही ठेकेदारों द्वारा सफाई कर्मियों को ग्लब्स व मास्क नही दिया गया है, इसके लिए मा0 अध्यक्ष ने जिला अस्पताल के एसआईसी को निर्देश दिये कि ठेकेदारों के माध्यम से सफाई कर्मियों को ग्लब्स व मास्क उपलब्ध कराया जाय।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी हरी शंकर, सीएमओ डाॅ0 एके मिश्रा, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीपीआरओ लालजी दूबे, पीओ डूडा अरविन्द कुमार पाण्डेय, ईओ नगर पालिका आजमगढ़/मुबारकपुर, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।