रिपोर्ट – आशा राम वर्मा
प्लेस – अम्बेडकरनगर यूपी
स्लग- समाजसेवी बरकत अली ने कांवरियों पर पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत
अम्बेडकरनगर |श्रावण मास के पवित्र अवसर पर जहां पूरे देश में भोलेनाथ के भक्त कांवर यात्रा पर निकले हुए हैं, वहीं अम्बेडकरनगर जिले के चर्चित समाजसेवी बरकत अली ने साम्प्रदायिक सौहार्द की एक मिसाल पेश की है। उन्होंने शिवभक्त कांवरियों का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया।
बरकत अली ने जिले के प्रमुख मार्गों पर गुजर रहे कांवरियों का स्वागत कर यह संदेश दिया कि मानवता और आपसी भाईचारा ही असली धर्म है। कांवरियों पर फूलों की वर्षा कर उन्होंने न केवल श्रद्धालुओं को सम्मान दिया, बल्कि सामाजिक एकता की मिसाल भी कायम की।
इस अवसर पर कांवरियों ने भी बरकत अली के इस हावभाव की सराहना करते हुए कहा कि यह दृश्य आपसी प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है। समाजसेवी बरकत अली ने बताया कि वे हर वर्ष कांवर यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा और स्वागत करते हैं। उनके अनुसार, “धर्म के नाम पर नहीं, बल्कि इंसानियत के नाम पर एक-दूसरे का साथ देना चाहिए।”
स्थानीय लोगों ने भी बरकत अली की इस पहल की खूब तारीफ की और कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक संदेश फैलाते हैं।





