*TV 20 NEWS || NEW DELHI : जनता की समस्या का समाधान तय समय में होना चाहिए : जूडिशियल कॉउन्सिल

नई दिल्ली : ( न्यूज़ वार्ता ) जूडिशियल कॉउन्सिल ने उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में श्री मनोज कुमार दीक्षित को लोक शिकायत समिति का माननीय सदस्य नियुक्त किया । जो जिले भर में मानवाधिकारों की रक्षा और प्रोत्साहन करने के लिए जूडिशियल कॉउन्सिल के प्रयासों का नेतृत्व करेगी।

मनोज कुमार दीक्षित जो पेशे से वकील हैं और लगभग 21 साल का अनुभव रखते हैं अपनी नई भूमिका में, श्री दीक्षित लोक शिकायत से संबंधित मुद्दों को सुलझानें के लिए , जनता कि मदद के लिए जिम्मेदार होंगे , जैसे भ्रष्टाचार, अनधिकृत निर्माण, सभी लोक शिकायत गतिविधियों की देखरेख, भ्रष्टाचार को रोकना, उच्च स्तर के गबन की जांच का अनुसरण करना और बड़े पैमाने पर लोक शिकायतों का समाधान करना ।

श्री मनोज कुमार दीक्षित ने कहा, “मैं जूडिशियल कॉउन्सिल का आभारी हूँ।” मैं जूडिशियल कॉउन्सिल के अध्यक्ष श्री राजीव अग्निहोत्री और प्रतिष्ठित सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया है और मैं निश्चित रूप से उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। लोक शिकायत समिति को भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच करने, शिकायतें दर्ज करने, मानवाधिकारों के उल्लंघन का बचाव करने, जन जागरूकता अभियान चलाने और राज्य सरकार को नीतिगत परिवर्तनों की सिफारिश करने का जो काम सौंपा गया है उसे पूरी निष्ठा से निर्वाहन करूंगा ।

जूडिशियल कॉउन्सिल के अध्यक्ष श्री राजीव अग्निहोत्री ने कहा, “हमें विश्वास है कि श्री दीक्षित का कानूनी अनुभव सार्वजनिक शिकायतों का निपटारा करने और हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करने, बड़े पैमाने पर जनता की सेवा करने में अमूल्य होगा तथा जनता की समस्या का तय समय में समाधान होना चाहिए ।”

भारत में सभी नागरिकों के मौलिक अधिकारों का सम्मान और संरक्षण सुनिश्चित करने में जूडिशियल कॉउन्सिल की लोक शिकायत समिति यातना, गैरकानूनी हिरासत और भेदभाव से संबंधित मानवाधिकारों के कथित उल्लंघनों की जांच करती है और महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। , हमें विश्वास है कि श्री दीक्षित जी का अनुभव व्यवस्था को मजबूत करने और सार्वजनिक शिकायतों का समाधान करने में अमूल्य होगा।

जूडिशियल कॉउन्सिल के सचिव श्री संजय अरोड़ा ने कहा, “इटावा जिले की लोक शिकायत समिति के सदस्य के रूप में श्री दीक्षित की नियुक्ति निश्चित रूप से लोगों के लिए वरदान है क्योंकि उनका अनुभव और कानूनी पृष्ठभूमि इटावा में मदद करेगी। जूडिशियल कॉउन्सिल सभी स्तरों पर जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री दीक्षित की लोक शिकायत समिति के सदस्य के रूप में नियुक्ति निश्चित रूप से जनता को लाभ पहुंचाएगी।”

 

श्री संजीव चौहान सदस्य मानवाधिकार जूडिशियल कॉउन्सिल ने कहा ” जन शिकायत समिति के सदस्य नागरिकों की चिंताओं का प्रभावी ढंग से समाधान सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनके कर्तव्यों में शिकायतों की गहन जाँच, जनता और संबंधित अधिकारियों के बीच संवाद को सुगम बनाना और शिकायतों के समाधान हेतु सुझाव देना शामिल है। वे आवर्ती समस्याओं का विश्लेषण करके और नीतिगत बदलावों का सुझाव देकर व्यवस्थागत सुधारों में भी योगदान देते हैं।”

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot