*TV 20 NEWS || AZAMGHARH : न्यायिक बोझ कम करने को 1 जुलाई से राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान शुरू, 30 सितम्बर तक चलेगा विशेष अभियान
आजमगढ़ 28 जुलाई– सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देशो के अनुपालन में दिनांक 01 जुलाई, 2025 से दिनांक 30 सितम्बर, 2025 तक राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान का उद्देश्य मध्यस्थता के माध्यम से न्यायालयो में लम्बित प्रकरणों को अधिकाधिक संख्या में निस्तारण कराना है। न्यायालय द्वारा दिनांक 01 जुलाई, 2025 से 31 जुलाई, 2025 तक मध्यस्थता हेतु उपयुक्त प्रकरणों की पहचान की जा रही है तथा पक्षकारो को सूचित कर प्रकरण को मध्यस्थता के लिये संदर्भित किया जा रहा है। इस अभियान में वैवाहिक विवाद के मामले, दुर्घटना दावे के मामले, घरेलू हिंसा के मामले, चेक बाउन्स के मामले, वाणिज्यिक विवाद के मामले, सेवा विवाद के मामले, शमनीय आपराधिक मामले, उपभोक्ता विवाद के मामले, ऋण वसूली के मामले, सम्पत्ति के बंटवारे से संबंधित मामले, बेदखली से संबंधित मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले, अन्य उपयुक्त दीवानी मामले जिनमें समाधान की संभावना प्रबल हो, को मध्यस्थता हेतु संदर्भित किया किया जा रहा है। पक्षकार चाहे तो आनलाईन माध्यम से मध्यस्थता में प्रतिभाग कर सकते है। पक्षकार न्यायालय में लम्बित अपने वादों को मध्यस्थता अभियान में चिन्हित कराकर आपसी सुलह-समझौते के आधार पर मामलें का निस्तारण करा सकते है।