*TV20 NEWS|| LUCKNOW : बैडमिंटन स्टेट अंपायरिंग परीक्षा 2025 के लिए जनपद स्तरीय चयन 5 अगस्त को*

बैडमिंटन स्टेट अंपायरिंग परीक्षा 2025 के लिए जनपद स्तरीय चयन 5 अगस्त को
———————————————
बैडमिंटन के स्टेट अंपायरिंग की परीक्षा 12 से 19 सितंबर 2025 तक लखनऊ के बाबू बनारसी दास उत्तर प्रदेश बैडमिंटन अकैडमी मे आयोजित “* डॉ अखिलेश दास गुप्ता स्मारक अखिल भारतीय रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता “* के दौरान संपन्न होगी l जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 8 अगस्त है परंतु जनपद से सुयोग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए लिखित परीक्षा प्रैक्टिकल एवं साक्षात्कार के आधार पर बैडमिंटन खेल में रुचि रखने वाले बैडमिंटन के नियम उनका समुचित प्रयोग अंग्रेजी भाषा पर अधिकार रखने वाले अभ्यर्थी जिला स्तर पर 5 अगस्त को आयोजित होने वाली परीक्षा मे शामिल हो सकते हैंl परीक्षा में शामिल होने वाले पुरुष /महिला अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए l शैक्षिक योग्यता किसी भी विषय से स्नातक एवं अंग्रेजी का ज्ञान आवश्यक है l
इच्छुक अभ्यर्थी 3 अगस्त 2025 तक श्री सत्येंद्र उपाध्याय 8299247573 एवं श्री पवन पांडे 9305171484 के नंबर पर संपर्क कर पंजीकरण फार्म के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं l जनपद स्तर पर सफल अभ्यर्थियों का नाम उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ को राज्य स्तर पर होने वाली परीक्षा के लिए अनुमोदित किया जाएगा l यह जानकारी आजमगढ़ बैडमिंटन टेक्निकल ऑफिशयल्स के अध्यक्ष अजेंद्र राय ने जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ डी पी राय एवं सचिव डॉ पीयूष कुमार सिंह के हवाले से दी

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot