*TV 20 NEWS || AZAMGHARH : थाना-जीयनपुरः- साइबर फ्राड के कुल 9232.38 रूपया आवेदक के खाते में वापस कराया गया

आवेदक हरिलाल पुत्र स्व0 रामदरश निवासी महावतगढ़ थाना जीयनपुर आजमगढ़ के फेसबुक आईडी पर रिश्तेदार के फेसबुक आईडी से मैसेंजर के माध्यम से मैसेज प्राप्त हुआ । बताया गया कि मै घर आने वाला हूँ अपना बैंक पासबुक भेज दीजिए तब प्रार्थी द्वारा पासबुक भेज दिया गया फ्राडर द्वारा आवेदक के खाते में ढाई लाख रूपये भेजकर मैसेज किया गया कि पैसा वेरीफिकेशन के लिए कुछ देर बाद काल जायेगा । कुछ देर बाद मो0नं0 96xxxxxxxx से काल आया कि आपके खाते में ढाई लाख रूपया कैसा आया है आवेदक द्वारा बताया गया कि मेरे रिश्तेदार ने भेजा है कुछ समय बाद रिश्तेदार का फिर मैसेज आया कि मुझे एमबेसी में छुट्टी लगाने गया हूँ वहा मुझे बन्धक बना लिया गया है मुझे 97000 रूपया एमबेसी में देना था मुझे पता नही था कुल आपको भेज दिये है आप मुझे 97000/- रूपया भेज दीजिए । जो ढाई लाख रूपया भेजे है कल मिल जायेगा तो उसी में से ले लेना । तब प्रार्थी विश्ववास में आकर फ्राडर/ रिश्तेदार को 45000/- रूपया 18.12.2024 को भेज दिया था । तत्तपश्चात फ्राड होने के उपरान्त आवेदक हरिलाल द्वारा साईबर हेल्पलाईन नं0 1930 पर काल कर शिकायत दर्ज करायी गयी शिकायत की जाँच क0आ0 शहादत अंसारी द्वारा किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय आजमगढ़ द्वारा चलाये जा रहे साइबर फ्राड सम्बन्धित प्रकरण में साइबर फ्राड हुये पैसे को आवेदक को वापस दिलाने के क्रम में क0आ0 शहादत अंसारी द्वारा आवेदक हरिलाल पुत्र स्व0 रामदरश निवासी महावतगढ़ थाना जीयनपुर आजमगढ़ का दिनांक 18.12.2024 को फ्राड हुए रूपया 45000/- में से दिनांक 04.08.2025 को 9232.38 रूपया आवेदक के खाते मे बरामद कराया गया ।
बरामद करने वाली टीम-
1. जितेन्द्र बहादुर सिंह थानाध्यक्ष जीयनपुर आजमगढ़
2. उ0नि0 विश्वजीत पाण्डेय थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़
3. क0आ0 शहादत अंसारी थाना जीयनपुर आजमगढ़

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot