*TV 20 NEWS || AZAMGHARH : थाना-बरदहः- साइबर फ्राड की कुल 50,000 रूपये आवेदक के खाते में वापस कराया गया

दिनांक 22.06.25 को आवेदक श्रवण पाठक निवासी ग्राम दरियापुर बसही थाना बरदह जिला आजमगढ़ द्वारा मोबाइल से पैसा ट्रांसफर करते समय मोबाइल नम्बर गलत होने के कारण पैसा किसी अन्य खाते में ट्रांसफर हो गया था। पैसा वापस नही मिल पाने पर आवेदक द्वारा दिनांक 18.07.25 को NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया गया। जिसका Ack No. 23107250102498 है। साइबर हेल्प डेस्क टीम थाना बरदह द्वारा तत्काल कार्यवाही करते बांच मैनेजर से वार्ता कर आवेदक का पैसा 50000/- रुपया उसके बैंक खाता में वापस कराया गया।
रूपया वापसी का विवरणः-
साइबर अपराध के रोकथाम के दृष्टिगत थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के निर्देशन में थाना बरदह के साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त उ0नि0 मनीष सिंह द्वारा आवेदक श्रवण पाठक उपरोक्त के प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करते हुए आवेदक का पैसा 50000/- रुपया उसके बैंक खाता में वापस कराया गया।
पैसा वापस कराने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
01.थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह थाना बरदह
02.उ0नि0 मनीष सिंह (साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी) थाना बरदह
03.का0 नीरज यादव (साइबर हेल्प डेस्क) थाना बरदह
04.म0आ0 अर्चना यादव (साइबर हेल्प डेस्क) थाना बरदह

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot