*TV 20 NEWS || JAUNPUR : पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा प्रशिक्षु आरक्षियों को साइबर क्राइम, सर्विलांस, सोशल मीडिया, टैक्टिकल ड्राइविंग एवं मुंशी आदि के कार्य से संबंधित दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश-
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा प्रशिक्षु आरक्षियों को साइबर क्राइम, सर्विलांस, सोशल मीडिया, टैक्टिकल ड्राइविंग एवं मुंशी आदि के कार्य से संबंधित दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश-
* पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा आज दिनांक 07.08.2025 को पुलिस लाइन में स्थित बहुद्देशीय हॉल में वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु आरक्षियों को साइबर अपराध, सर्विलांस प्रणाली, सोशल मीडिया की भूमिका, टैक्टिकल ड्राइविंग एवं मुंशी कार्य आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
– इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में अपराध के स्वरूप में तेजी से परिवर्तन हो रहा है, विशेषकर साइबर क्राइम एवं सोशल मीडिया से जुड़े अपराधों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। ऐसी स्थिति में प्रत्येक पुलिसकर्मी को तकनीकी रूप से दक्ष एवं सतर्क रहना आवश्यक है।
– महोदय द्वारा सर्विलांस प्रणाली एवं सोशल मीडिया निगरानी की कार्यप्रणाली, सटीक सूचना संकलन एवं त्वरित कार्रवाई के महत्व को रेखांकित किया। साथ ही टैक्टिकल ड्राइविंग के व्यावहारिक प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि यह कौशल फील्ड में त्वरित एवं सुरक्षित संचालन हेतु अत्यंत आवश्यक है।
– मुंशी कार्य जैसे रजिस्टर संधारण, FIR प्रविष्टि, अपराध विवरण रिपोर्टिंग आदि पर भी प्रशिक्षुओं को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए, जिससे वे भविष्य में अपने कार्यक्षेत्र में प्रशासनिक प्रक्रिया को प्रभावी रूप से क्रियान्वित कर सकें।
– अंत में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी प्रशिक्षु आरक्षियों को प्रेरित किया कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं प्रोफेशनल दक्षता के साथ करें, ताकि पुलिस विभाग की छवि और अधिक सुदृढ़ हो सके।
– इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया सेल