*TV 20 NEWS || JAUNPUR : थाना सुजानगंज पुलिस टीम द्वारा चोरी करने वाले 05 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार

थाना सुजानगंज पुलिस टीम द्वारा चोरी करने वाले 05 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये 14 एन्ड्रायड, 20 की पैड मोबाइल व 01 एयरबड, 12 टेमपर्ड ग्लास, 07 एयरफोन,02 हेड फोन, 01 स्मार्ट वाच बड व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल पल्सर तथा 2000 नगद रुपया बरामद किया गया।-

 

घटना का संक्षिप्त विवरण-

श्री राकेश कुमार पुत्र शोभनाथ पटेल निवासी ग्राम फरीदाबाद थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर ने थाना स्थानीय पर सूचना दिया कि दिनांक-05/06.08.2025 की रात्रि में मोबाइल की दुकान बंद करके घर जाने के बाद किसी अज्ञात चोरो द्वारा दुकान की पीछे की दीवाल तोड़कर मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना सुजानगंज पर मु0अ0सं0-224/2025 धारा 305(1) बीएनएस थाना सुजानगंज जौनपुर पंजीकृत किया गया। उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में थानाध्यक्ष सुजानगंज द्वारा स्वयं एवं थाना सुजानगंज की पुलिस टीम व अन्य टीम घटना के अनारण हेतु प्रयासरत थी।

गिरफ्तारी का विवरण-

प्र0नि0 सुजानगंज के नेतृत्व में थाना सुजानगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक-06/07.08.2025 की रात्रि में थाना अन्तर्गत हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु बेलवार तिराहे पर आपस में बातचीत कर रहे थे कि तभी मुखबिर खास द्वारा आकर बताया गया कि साहब दिनांक- 06.08.2025 की रात्रि में राकेश मोबाइल सेल्स एण्ड सर्विस सेन्टर बेलवार रोड दुकान से चोरी करके चोर सभी सामान भैसहारामपुर ( प्रेम का पुरा ) में संतलाल शर्मा के घर पर 05 लोग आपस में बाटने की बात कर रहे है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँचकर एक बारगी दबिश देकर 05 चोरो को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों के नाम पता पूछने पर 1. विवेक पटेल पुत्र अशोक पटेल निवासी भैसहारामपुर थाना सुजानगंज जौनपुर 2.अजीत पटेल पुत्र यमुना प्रसाद पटेल निवासी भैसहारामपुर थाना सुजानगंज जौनपुर 3.शिवम त्रिपाठी पुत्र ब्रह्म प्रकाश तिवारी निवासी भैसहा रामपुर थाना सुजानगंज जौनपुर 4.सुमित प्रजापति पुत्र राजेश प्रजापति निवासी ग्राम भैसहारामपुर प्रेम का पुरा 5. सन्त लाल शर्मा पुत्र लल्लू शर्मा निवासी भैसहारामपुर थाना सुजानगंज जौनपुर बताये, गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 14 एन्ड्रायड, 20 की पैड कुल 34 मोबाइल व 01 एयरबड, 12 टेमपर्ड ग्लास, 07 एयरफोन,02 हेड फोन, 01 स्मार्ट वाच बड व एक घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर तथा 2000 नगद रुपया बरामद हुआ। बरामद रुपया के सम्बन्ध में पूछने पर बता रहे है कि साहब प्राथमिक विद्यालय शचीपुरम, सुजानगंज जौनपुर से सामान चोरी किये थे उसी के बेचने पर जो पैसा मिला थी उसी का हिस्सा है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

पूछताछ का विवरण-

पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि दिनांक-06.08.2025 की रात्रि में राकेश मोबाइल सेल एण्ड सर्विस सेन्टर बेलवार रोड से दुकान के पीछे लोहे के सब्बल से दुकान की दीवार को तोड़कर दुकान के अन्दर जाकर मोबाइल व अन्य समान चोरी करके बोरे में रखकर मोटरसाइकिल से लेकर हम सभी लोग संतलाल शर्मा के इसी खण्डहर वाले छत पर जिसपर भूसा रखा है यही लाकर रख दिये थे। बरामद रुपया के सम्बन्ध में पूछने पर बता रहे है कि साहब दिनांक-01.07.2025 को प्राथमिक विद्यालय शचीपुरम, सुजानगंज जौनपुर से सामान चोरी किये थे उसी के बेचने पर जो पैसा मिला थी उसी का हिस्सा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-

1.विवेक पटेल पुत्र अशोक पटेल निवासी भैसहारामपुर (प्रेम का पुरा) थाना सुजानगंज जौनपुर।

2.अजीत पटेल पुत्र यमुना प्रसाद पटेल निवासी भैसहारामपुर (प्रेम का पुरा)थाना सुजानगंज जौनपुर।

3.शिवम त्रिपाठी पुत्र ब्रह्म प्रकाश तिवारी निवासी भैसहारामपुर (प्रेम का पुरा) थाना सुजानगंज जौनपुर।

4.सुमित प्रजापति पुत्र राजेश प्रजापति निवासी ग्राम भैसहारामपुर (प्रेम का पुरा) थाना सुजानगंज जौनपुर।

5.सन्त लाल शर्मा पुत्र लल्लू शर्मा निवासी भैसहारामपुर (प्रेम का पुरा) थाना सुजानगंज जौनपुर।

बरामदगी का विवरण-

1- 14 एन्ड्रायड, 20 की-पैड कुल 34 मोबाइल व 01 एयरबड, 12 टेमपर्ड ग्लास, 07 एयरफोन,02 हेड फोन, 01 स्मार्ट वाच बड

2. एक घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर।

3. 2000 नगद रुपया

पंजीकृत अभियोग-

1. मु0अ0सं0-224/2025 धारा 305(1),317(2) बीएनएस थाना सुजानगंज जौनपुर।

2. मु0अ0सं0-198/2025 धारा 305,331(4) व 317(2) बीएनएस थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

1.उ0नि0 विद्यासागर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर ।

2.हे0का0 अजीत यादव थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर ।

3.का0 गया पटेल थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर ।

4.का0 रवि गुप्ता थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर ।

5.उ0नि0 आनंद कुमार राय थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर ।

6.हे0का0 मानस तिवारी थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर ।

7.का0 संजीव यादव थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर ।

8.का0 अजय निर्मल थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर ।

VIRAL88