*TV 20 NEWS || AZAMGHARH : थाना- कोतवालीः अपरहण के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 12.08.2024 को आवेदक श्री इकरार हुसैन पुत्र अबरार हुसैन निवासी शाहमोहम्मदपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ के मोबाइल मे फ्रॉडस्टर द्वारा Apk File इंस्टाल कराकर 35,101/- रूपया की साइबर ठगी कर ली गयी थी। उक्त साइबर फ्राड के सम्बन्ध मे 1930 टोल फ्री नम्बर के माध्यम से साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया गया था।
रूपया वापसी का विवरणः-
आवेदक श्री इकरार हुसैन पुत्र अबरार हुसैन निवासी शाहमोहम्मदपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ के फ्राड हुए रूपये मे से 19849/- रूपये एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से फ्राडस्टर दावा श्रीवाणी पुत्र दावा रामलू निवासी आसिफ नगर करीम नगर मण्डल आंध्रप्रदेश के खाते मे होल्ड कराया गया। तत्पश्चात मा0न्यायालय द्वारा प्राप्त आदेश के अनुपालन मे दिनांक 08.08.2025 को आवेदक इकरार हुसैन उपरोक्त के बैंक खाते मे 19,849/- रूपया वापस कराया गया है।
पुलिस टीमः-
निरीक्षक अपराध श्री अखिलेश शुक्ल थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
उपनिरीक्षक श्री आशुतोष मौर्य थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए मेहताब आलम थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
महिला आरक्षी दीक्षा मिश्रा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot