पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के निर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर भगवान विश्वकर्मा पूजन उत्सव व महायज्ञ का शहर के सर्फुद्दीनपुर में हुआ आयोजन

आजमगढ़। बाबूजी इंजीनियर राम नयन शर्मा जी के देवलोकगमन स्मृति दिवस व पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के निर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर भगवान विश्वकर्मा पूजन उत्सव व महायज्ञ का आयोजन शहर के सर्फुद्दीनपुर स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर परिसर में हुआ।
महायज्ञ के उपरांत प्रसाद वितरण व भंडारा मंदिर के सामने स्थित सिंघासिनी वाटिका में किया गया। इस दौरान परिसर में श्रम पंजीकरण लाभार्थी शिविर श्रम विभाग की तरफ से लगाया गया।
शिल्प अनुसंधान एवं विकास संस्थान व अखंड विश्वकर्मा ब्राह्मण द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर भी संपन्न हुआ। महायज्ञ में पंडित लाल बहादुर अचार्य बिहार, पंडित गोपाल शर्मा पांचाल, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष व पंडित राजकुमार शर्मा पंडित विनय कुमार ज्योतिषाचार्य वाराणसी एवं अखंड विश्वकर्मा ब्राह्मण कल्याण समिति के अन्य आचार्यों द्वारा कराया गया।
इस दौरान मुख्य संरक्षक श्यामा प्रसाद शर्मा पूर्व सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी, अमरनाथ शर्मा गुरुजी, डॉ राजेश विश्वकर्मा अधिवक्ता इलाहाबाद उच्च न्यायालय, संयोजक मंडल में वेदेन्द्र प्रताप शर्मा पत्रकार, सतनारायण सिंह पूर्व प्रबंधक, संजय पांडेय प्रांतीय संरक्षक, रजनीश विश्वकर्मा युवा अध्यक्ष, शशिकांत विश्वकर्मा अधिवक्ता, मोनू विश्वकर्मा नगर अध्यक्ष पिछड़ा भाजपा, डॉक्टर जयशंकर मिश्र प्रवक्ता, छविश्याम शर्मा, कल्पनाथ सिंह पूर्व प्रवक्ता, रामधन शर्मा, ई.अनिरुद्ध लाल श्रीवास्तव, रविकांत विश्वकर्मा, योगेश विश्वकर्मा, धर्मवीर विश्वकर्मा, रमाकांत शिल्पकार, जय जय राम प्रजापति, शत्रुघ्न चौहान, बृजेश यादव, आशीष शर्मा, कमलेश आर्य आदि लोग रहे।