स्वर्गीय युधिष्ठिर सेठ (उम्र 35 वर्ष) किरकला, पंचायत:- मिरिया, जिला कैमूर (भभुआ), बिहार जिनके द्वारा अपने आश्रितों के भरण पोषण के लिए सुंनारी/ बर्तन की दुकान पुसवाली में की जाती थी
✍️ मृतक दुकान बंद कर घर लौट रहे थे दिनांक 28 जुलाई 2025 को शाम 7:30 बजे के आसपास पीछे से बदमाशों ने मिरिया गांव के पास गोली मारी गई थी जिनका इलाज बनारस ट्रामा सेंटर मैं चल रहा था स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा उक्त घटना को अंजाम देने में शामिल तीन अभियुक्तों को दिनांक 6.8.2025 को गिरफ्तार किया गया था लेकिन आज दिनांक 9 8.2025 को इलाज के दौरान सुबह 9:00 बजे श्री युधिष्ठिर सेठ जी की ट्रामा सेंटर ,BHU,वाराणसी में मृत्यु हो गई
मृतक की लाश का पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम करने के पश्चात बॉडी शाम को 5:00 बजे परिजनों को उपलब्ध कराई गई परिजनों का ट्रामा सेंटर पर इलाज में लापरवाही का भी आरोप लगाया गया, मौके पर निम्न :-
राहुल स्वर्णकार, अमित सराफ ,सनी सेठ, अर्जुन सेठ, भीम सेठ ,अनिल सेठ, संजीव सेठ ,बृज नाथ सेठ एवं सोमनाथ सेठ लोग उपस्थित थे
✍️ संगठन की मांग :- उक्त घटना में शामिल अपराधियों को फांसी की सजा दी जाए साथ में पीड़ित परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा, मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी एवं परिजनों की सुरक्षा हेतु असलहे का लाइसेंस स्वीकृत किया जाए
उक्त घटना पर स्वर्णकार समाज के साथियों की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अगर प्रशासन द्वारा उक्त मांग पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती तो संगठन धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी l