*TV 20 NEWS || AZAMGHARH : थाना-तहबरपुर: चोरी के सामान के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध असलहा व कारतूस बरामद
दिनांक 07.08.2025 को वंशु चौरसिया पुत्र स्व0 रामदेव ग्राम बसही बन्देदासपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ के लिखित प्रार्थना पत्र बावत दिनांक 06.08.2025 को समय करीब 05.00 बजे अज्ञात चोरो द्वारा छत के रास्ते वादी के घर मे घुसकर घर मे रखा LCD टीवी INFIX कम्पनी का 32 इंच, मेकप किट, लाल रंग वाक्स , इण्डक्शन चूल्हा MAGSON कम्पनी का रंग काला व गोल्डेन व लेडीज वैग महरून रंग का चुरा ले जाने के सम्बन्ध में दिये। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 180/2025 धारा 305,331(4)भा0न्या0सं0 बनाम 1. अज्ञात के बतफ्तीशी उ0नि0 मानचन्द्र यादव के पंजीकृत किया गया था। चोरी गये माल की बरामदी व अज्ञात चोर की गिरफ्तारी हेतु लगातार पतारसी सुरागरसी की जा रही थी।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरणः-
आज दिनांक 10.08.2025 को उ0नि0 मानचन्द्र यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त 1. सचिन कुमार पुत्र नगीना लाल ग्राम धनियाकुण्डी थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़, 2. धन्जू गौड़ पुत्र जोखन गौड़ ग्राम तहबरपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ को चोरी के सामान (अभियुक्त सचीन से) एक अदद तमंचा .315 व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व नकद 630 रूपया (500 का एक नोट, 100 का एक नोट, 20 का एक नोट, 10 का एक नोट), एक अदद LCD (टीवी) INFINIX कम्पनी का 32 इन्च बरामद किया गया। तथा अभियुक्त धन्जू गौड़ के पास से 520 रूपये (500 की एक नोट, व 10-10 की दो नोट) , एक अदद मेकप किट लाल रंग का बाक्स, एक अदद इन्डेक्सन चूल्हा MAGSON कम्पनी का रंग काला व गोल्डेन तथा एक अदद लेडीज बैग महरून रंग का बरामद किया गया। दोनो अभियुक्तों को करियावर अण्डर पास के समय 10.30 बजे पर्याप्त पुलिस बल के साथ हिरासत पुलिस में लिया गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय मु0अ0सं0 182/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पूछताछ का विवरण –
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनो मिलकर दिनांक 06.08.2025 को बसही बंदेदासपुर मे छत के रास्ते घुसकर एलसीडी टीवी, इंडेक्शन चूल्हा, मेकअप किट लेडीज बैग चुरा ले गये था जिसको आज बेचने के लिये ले जा रहे थे कि आप लोगो के द्वारा करियावर अंडरपास के नीचे पकड़ लिया गया तथा दिनांक 04.08.2025 की रात्रि मे शेखुपुर बाजार मे दुकानो का ताला तोड़कर हम लोगो के द्वारा 3500 रूपया चोरी किया गया था जिसको हम लोग आधा आधा बाँट लिये थे उसमे से मेरे पास 630 रूपये बचा है तथा बाकी खर्च हो गया है, चोरी करते समय हम लोग अपनी सुरक्षा हेतु तमंचा भी रखते है कि पकड़े जाने पर फायर करके भाग सके।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सचिन कुमार पुत्र नगीना लाल ग्राम धनियाकुण्डी थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़
2. धन्जू गौड़ पुत्र जोखन गौड़ ग्राम तहबरपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 178/2025 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़
2. मु0अ0सं0 180/25 धारा 305,331(4) बीएनएस थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़
3. मु0अ0सं0 182/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़
आपराधिक इतिहासः-
सचिन कुमार पुत्र नगीना लाल ग्राम धनियाकुण्डी थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़
1. 148/2018 धारा 352/354(ख) भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़
धन्जु गौड़ पुत्र जोखन गौड़ निवासी ग्राम तहबरपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़
1. मु0अ0सं0 196/24 धारा 305, 317(2) बीएनएस थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़
2. मु0अ0सं0 217/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़
3. मु0अ0सं 146/24 धारा 379 भादवि थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़
4. मु0अ0सं0 226/24 धारा 305, 331(4) बीएनएस थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़
5. मु0अ0सं0 51/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़
बरामदगी का विवरणः-
सचिन कुमार पुत्र नगीना लाल ग्राम धनियाकुण्डी थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ से एक अदद तमंचा .315 व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व नकद 630 रूपया (500 का एक नोट, 100 का एक नोट, 20 का एक नोट, 10 का एक नोट), एक अदद LCD (टीवी) INFINIX कम्पनी का 32 इन्च बरामद व धन्जू गौड़ पुत्र जोखन गौड़ ग्राम तहबरपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ की जेब से 520 रूपये (500 की एक नोट, व 10-10 की दो नोट) , एक अदद मेकप किट लाल रंग का बाक्स, एक अदद इन्डेक्सन चूल्हा MAGSON कम्पनी का रंग काला व गोल्डेन तथा एक अदद लेडीज बैग महरून रंग का बरामद हुआ
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1 उ0नि0 श्री मानचन्द्र यादव थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़
2. उ0नि0 श्री लोकेशमणि त्रिपाठी थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़
3. का0 अभिषेक सिंह थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़
2. कां0 ताहिर अली थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़