अवगत कराना है कि उ0नि0 धर्मेन्द्र शर्मा चौकी प्रभारी मूसेपुर थाना सिधारी आजमगढ़ मय हमराह द्वारा आज दिनांक 10.08.2025 को अभियुक्त बृजेश कुमार उर्फ मलिक पुत्र निरंकार निवासीगण गजहड़ा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ उम्र 26 वर्ष को नरौली चौराहे के आगे दक्षिण दिशा मे मार्ग पर बनी पुलिया के पाससे समय 11:42 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अगूंठी पीली धातू , 01 अदद मंगलसूत्र पीली धातू, 01 अदद नथिया पीली धातू , 01 अदद पायल सफेद धातू , 01 अदद रोल्ड गोल्ड सिकड़ी (चैन)पीली धातू व 8200 रुपये नगद बरामद किया गया ।
पूर्व की घटना का विवरण-
01- दिनांक- 05.06.2025को वादिनी कुमकुम सिंह पत्नी अजय सिंह ग्राम बांसथान थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ के प्राप्त होने आनलाईन एफआईआर मु0अ0सं0-282/25 धारा 303(2) बीएनएस बावत रास्ते में टैम्पू से जाते समय वादिनी मुकदमा के बैग/अटैची को किसी धार – धार हथियार से काटकर पर्स में रखे गहना (आभूषण) निकाल लिया, जिसमें एक हार, एक सोने की सिकड़ी, दो अंगूठी, एक मंगलसूत्र, तीन तलिया झुमका, एक रोल गोल की सिकड़ी चुरा लेने के सम्बन्ध में आनलाईन एफआईआर प्राप्त होने पर दाखिला मु0अ0सं0 282/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम चार व्यक्ति नाम पता अज्ञात के पंजीकृत किया गया |
02-
दिनांक 06.06.25 को वादी सोहन यादव एडवोकेट कमिश्नरी आजमगढ़ चैम्बर नं0-11 निवासी मुसेपुर थाना सिधारी आजमगढ़ के तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर बाबत टेम्पू चालक व 3-4 औरतो द्वारा वादी के बहू का लाकेट गले से काटकर चुरा लेना के संबंध में मु0अ0सं0 286/2025 धारा 305 बीएनएस बनाम 03/04 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के पंजीकृत किया गया|
03- दिनांक 18.12.24 को वादी सुखराज प्रसाद पुत्र स्व0 विश्वनाथ राम ग्राम विमति हरिहर पुर रोड थाना कोतवाली आजमगढ़ के लिखित तहरीर के आधार पर सोहन यादव एडवोकेट कमिश्नरी आजमगढ़ चैम्बर नं0-11 निवासी मुसेपुर थाना सिधारी आजमगढ़ के तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पर बाबत आवेदक के मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर से घुसकर कमरों व आलमारी का ताला तोड़कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आलमारी से रखा जेवर सोना /चांदी व गोलक में रखा 7500 /- रुपया नगद चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 668/2024 धारा 331(3)/305 बीएनएस बनाम 03/04 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के पंजीकृत किया गया था |
गिरफ्तारी/घटना का अनावरण-
दिनांक 10.08.2025 को उ0नि0 धर्मेन्द्र शर्मा चौकी प्रभारी मूसेपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ मय हमराह द्वारा नरौली चौराहे के आगे दक्षिण दिशा मे मार्ग पर बनी पुलिया के पास से अभियुक्त बृजेश कुमार उर्फ मलिक पुत्र निरंकार निवासीगण गजहड़ा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ उम्र26 वर्ष को समय11:42 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अगूंठी पीली धातू , 01 अदद मंगलसूत्र पीली धातू, 01 अदद नथिया पीली धातू , 01 अदद पायल सफेद धातू , 01 अदद रोल्ड गोल्ड सिकड़ी (चैन)पीली धातू व 8200 रुपये नगद बरामद किया गया ।
अनावरण अभियोग का विवरणः-
1-मु0अ0सं0-282/25 धारा 303(2) बीएनएस तथा मु0अ0सं0 286/2025 धारा 305 बीएनएस थाना सिधारी आजमगढ़ से सम्बन्धित 01 अदद अगूंठी पीली धातू , 01 अदद मंगलसूत्र पीली धातू, 01 अदद नथिया पीली धातू , 01 अदद पायल सफेद धातू , 01 अदद रोल्ड गोल्ड सिकड़ी (चैन)पीली धातू व 8200 रुपये नगद |
बरामदगी का विवरण-
1. 01 अदद अगूंठी पीली धातू , 01 अदद मंगलसूत्र पीली धातू, 01 अदद नथिया पीली धातू , 01 अदद पायल सफेद धातू , 01 अदद रोल्ड गोल्ड सिकड़ी (चैन)पीली धातू व 8200 रुपये नगद |
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
1-बृजेश कुमार उर्फ मलिक पुत्र निरंकार निवासीगण गजहड़ा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ उम्र 26 वर्ष |
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0- 256/2025 धारा112(2)/303(2)/317(2)/317(4)/317(5) BNS थाना सिधारी आजमगढ़
2.मु0अ0सं0- 257/2025 धारा112(2)/303(2)/317(2)/317(4)/317(5) BNS थाना सिधारी आजमगढ़
3.मु0अ0सं0- 171/2014 धारा 147/323/363/366/376 IPC व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना मुबारकपुर आजमगढ़
4. मु0अ0सं0- 05/2023 धारा 379/411 IPC थाना जीआरपी जनपद मऊ
5. मु0अ0सं0-668/24 धारा 331(3)/305/317(2)/317(4)/317(5)/112(2) बीएनएस थाना कोतवाली आजमगढ़
6. मु0अ0सं0-282/25 धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5)/112(2) बीएनएस थाना सिधारी आजमगढ़
7. मु0अ0सं0 286/2025 धारा 305/317(2)/317(4)/317(5)/112(2) बीएनएस थाना सिधारी आजमगढ़ |
वांछित अभियुक्त –
1. अंशुल प्रताप गौतम उर्फ लकी पुत्र अमरनाथ
2. जवाहिर उर्फ शैडो पुत्र मोतीलाल
3. चिन्टू उर्फ नदीम शाह पुत्र टिल्ठू निवासीगण गजहड़ा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ |
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 धर्मेन्द्र शर्मा चौकी प्रभारी मूसेपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ
2. का0 सतीश गौड़ थाना सिधारी जनपद आजमगढ
3. का0 चन्द्रेश कुमार थाना सिधारी जनपद आजमगढ
4. का0 अतुल कुमार राजभरथाना सिधारी जनपद आजमगढ
5. का0 इन्दल थाना सिधारी जनपद आजमगढ
6. का0 अनुराग तिवारी थाना सिधारी जनपद आजमगढ