वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में आज दिनांक- 11.08.2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व के शुभ अवसर पर के #हर_घर_तिरंगा_अभियान के दृष्टिगत जनपदीय थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पुलिस फोर्स के साथ #तिरंगा_बाइक_रैली निकाल कर आमजन को राष्ट्रभक्ति की भावना के प्रति जागृत किया गया।