..*TV 20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़: गैरजमानती वारंट पर 7 आरोपियों की गिरफ्तारी

हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में आज दिनांक- 12.08.2025 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यावाहियां की गयी-

 

01.थाना फूलपुरः 10 वारण्टी गिरफ्तार ।

गिरफ्तारी का विवरण –

उ0नि0 अजय प्रताप सिंह, हे0का0 अवधेश यादव व का0 आलोक सिंह, का0 सुरज पटेल द्वारा मा0 न्यायालय ए0सी0जे0 कोर्ट नम्बर-11 आजमगढ़ द्वारा मु0न0-296/2023 धारा 143/152/341/188/383/353 भादवि0 व 7 सीएलए एक्ट थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ मे अभियुक्त  1. मिथुन गौड पुत्र स्व0 प्रेमचन्द गौड 02. नीरज गौड़ पुत्र स्व0 रामनयन गौड़ उर्फ तुफानी  3. भोला उर्फ सत्रुध्न गौड पुत्र स्व0 प्रेमचन्द गौड़ 4. दरश पुत्र झीनक 5.त्रिलोकी पुत्र लालसा6. निरंजन पुत्र झीनक 7. बेचई उर्फ शैलेश पुत्र झिनक समस्तनिवासीगण मद्धुपुर  थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध जारी गैरजमानतीय वारण्ट की तामिला/गिरफ्तारी हेतु अभि0गण उपरोक्त के घर दबिश दिया गया अभि0गण उपरोक्त अपने अपने घर के बाहर मौजूद मिले जिन्हे मा0 न्यायालय द्वारा जारी वारण्ट दिखाकर समय 10-15 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया ।

उ0नि0 शिवशरण सिंह मय हमराह हे0का0 धर्मेन्द्र गिरी का0 अरविन्द यादव व का0 अमरजीत व का0 सोनू यादव व का0 दयाशंकर यादव द्वारा मा0 न्यायालय ग्रामीण फूलपुर आजमगढ़ मु0न0-624/25 एनसीआर न0- 112/20 धारा 323/504 भादवि थाना फूलपुर आजमगढ अभि0गण 1.मोजीज पुत्र स्व0 सरवर 2. ताजू उर्फ मो0 असगर पुत्र स्व0 सरवर 3.यासिर पुत्र स्व0 सरवर समस्त निवासीगण ग्राम सैदपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ के विरुद्ध जारी गैर जमानतीय वारण्ट की तामिला/गिरफ्तारी हेतु अभि0गण 1.मोजीज पुत्र स्व0 सरवर 2. ताजू उर्फ मो0 असगर पुत्र स्व0 सरवर 3.यासिर पुत्र स्व0 सरवर समस्त निवासीगण ग्राम सैदपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ के घर पर दबिश दिया गया अभि0गण उपरोक्त अपने घर पर मौजूद मिले मा0न्या0 से निर्गत गैरजमानतीय वारण्ट दिखाकर समय करीब 10.15 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः

1-उ0नि0 श्री अजय प्रताप सिंह, हे0का0 अवधेश यादव व का0 आलोक सिंह, का0 सुरज पटेल

उ0नि0 शिवशरण सिंह  हे0का0 धर्मेन्द्र गिरी का0 अरविन्द यादव व का0 अमरजीत व का0 सोनू यादव व का0 दयाशंकर यादव थाना फूलपुर आजमगढ़ ।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot