आजमगढ़ 14 अगस्त– जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार ने हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में सम्मान समारोह के अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि यहां पर उपस्थित श्रीमती सुदर्शन कौर जी जिन्होने सन 1947 में विभाजन विभीषिका को अपनी आंखों से देखा था। उन्होने कहा कि सरकार की मंशा होती है कि जितने भी सरकारी कार्यक्रम हैं, उनका ग्रास रूट लेवल पर क्रियान्वयन करना है और जनता की समस्याओं का सही से निस्तारण करना होता है, इसके लिए अधिकारी/कर्मचारी कार्य करते हैं, कुछ लोग ज्यादा करते हैं, कुछ लोग कम करते हैं, कुछ लोग मन लगाकर करते हैं तथा कुछ लोग इस पर ध्यान नही देते हैं। विकास के कार्यों में जो लोग ध्यान नही देते हैं, अवरोध पैदा करते हैं, उनमें कभी-कभी जिला प्रशासन की बाध्यता होती है कि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करे। उन्होने कहा कि यह भी होना चाहिए कि जो बहुत अच्छा कार्य करते हैं, अपनी सरकारी ड्यूटी से आगे बढ़ चढ़कर कार्य करते हैं, उनका सम्मान किया जाए। इसलिए हमारी यह इच्छा थी कि इस तरह के लोगों को याद किया जाए, जो लोग गांव में चुप चाप बिना किसी फल की इच्छा किये काम करते रहते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज जिन लोगों को सम्मानित किया जा रहा है, वे विभिन्न विभागों एवं निजी क्षेत्र जैसे समाज सेवा, खेल आदि में अच्छा कार्य किये हैं, उनको खोज करके निकाला गया है। इन लोगों ने निःस्वार्थ भाव से सुदूर ग्राम में जनता की सेवा की है। उन्होने कहा कि इन लोगों का चयन एक समिति का गठन करते हुए निःस्वार्थ भाव एवं निष्पक्ष रूप से किया गया है, विभाग द्वारा 03 कर्मचारी का नाम दिया गया, जिन्होने बढ़ चढ़कर जन सेवा के लिए सरकार की मंशा के अनुसार कार्य किया है और उन 03 में से कमेटी ने सिर्फ 01 का चयन किया है, जिनको आज यहां सम्मानित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले दो महिने में मा0 मुख्यमंत्री जी के 02 बड़े कार्यक्रम जनपद में आयोजित हुए, जिसमें कुछ अधिकारियों ने ड्यूटी से ऊपर बढ़ चढ़कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया, इसलिए ऐसे अधिकारियों को आज यहां सम्मानित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने सभी छात्र/छात्राएं एवं आम जन मानस से अपील किया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत फोन में हर घर तिरंगा के लिंक पर जाकर तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी लेकर अपलोड करना है। उन्होने कहा कि अपने माता-पिता, अपने आस पास के लोगों को प्रेरित करें कि कम से कम एक सेल्फी तिरंगे के साथ लेकर अपलोड करें। उन्होने कहा कि पूरे जनपद में झण्डा उपलब्ध है, ग्रामीण क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किया गया झण्डा बीडीओ के पास एवं नगरीय क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत के पास है। उन्होने कहा कि हमारे जनपद में लगभग 07 लाख परिवार हैं और हमारे पास पिछले वर्ष के भी लगभग 50 प्रतिशत झण्डे उपलब्ध हैं, लेकिन हमने 05 लाख झण्डा और बंटवाया हैं।
जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से अपील किया कि हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत अपने घर पर एक झण्डा अवश्य लगायें। उन्होने कहा कि देश की अखण्डता को मजबूत करने के लिए पूरे आन-बान-शान से अपने घरों पर तिरंगा लगायें। उन्होने कहा कि यदि यही तिरंगा हवा के झोंके से नीचे गिर जाये, मटमैला हो जाये, हाथ में ले जा रहे हैं, कहीं गिर जाये, तो उसको उठाकर पूरे आदर के साथ अपने घर में ले जायें और फ्लैग कोड आफ इण्डिया के अनुसार उसको डिस्पोज आफ करना है। उन्होने कहा कि यदि झण्डा अच्छा है तो उसको साफ करके अगले साल के लिए सुरक्षित रख दें। यदि झण्डा इस हद तक खराब हो गया है कि अगले साल उपयोग नही हो सकता है तो उसको पूरे आदर के साथ जला देना है। उन्होने कहा कि मै आशा करता हुं कि तिरंगे के अपमान से संबंधित वीडियो या फोटो कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर अपलोड नही करेगा। जिन लोगों को आज सम्मानित किया जा रहा है, उन सबको शुभकामनायें देते हुए उपस्थित सभी लोगों को जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी।