*TV 20 NEWS || AZAMGHARH : आज़ादी का जश्न हाशापुर में पौधारोपण के साथ, “15 अगस्त ज़िंदाबाद” के नारों से गूंजा विद्यालय परिसर

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त झंडा रोहन के बाद पौधा रोपण करते हुए आजादी का महोत्सव मनाते हुए आज दिनांक 15 अगस्त 2025 को दिन शुक्रवार को ग्राम पंचायत हाशापुर में विद्यालय अंबेडकर जी के पार्क में झंडारोहण मनाने के बाद विद्यालय के शिक्षक प्रधान जी ग्रामीण सफाई कर्मचारी साथी सहजन का पौधा लगाते हुए विद्यालय पर अंबेडकर जी के प्रागंण में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे जनपद में साफ सफाई करने के बाद झंडा रोहण करते हुए पौधारोपण करते हुए भारत माता की जय बोलते हुए 15 अगस्त जिंदाबाद इसी नारे के साथ पर्यावरण संरक्षण उसकी देखभाल करना हमारा दायित्व बनता है जिससे कि मेरा समाज मेरा ग्राम पंचायत स्वच्छ रहे वातावरण सही रहे इसके लिए आप सभी लोग पौधारोपण करते रहिए आज के पौधारोपण में अटेवा के शिक्षक ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार यादव ग्रामवासी के साथ ग्रामीण सफाई कर्मचारी जिला अध्यक्ष सीपी यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कुमार यादव श्रीराम यादव अतुल कुमार आदि लोग मौजूद रहे ग्राम पंचायत हाशापुर विकासखंड पल्हनी जनपद आजमगढ़

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
Slot