*TV 20 NEWS || AZAMGHARH : अजय कुमार साहनी और मुनिश प्रताप सिंह चौहान को राष्ट्रपति मेडल गैलंट्री अवार्ड पर हार्दिक बधाई
Azamgarh के पुलिस कप्तान रहे (वर्तमान DIG बरेली रेंज) अजय कुमार साहनी जिन्होंने 52 एनकाउंटर किए है। और इसी जिले के जीयनपुर कोतवाल रहे मुनिश प्रताप सिंह चौहान (हापुड़ जिला) को राष्ट्रपति मेडल गैलंट्री अवार्ड मिलने पर बहुत– बहुत बधाई आप दोनों को। आप दोनों की कार्य कुशलता को बहुत करीब से देखा गया है आजमगढ़ में।