हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में आज दिनांक- 17.08.2025 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यावाहियां की गयी-
01.थाना बरदहः पीड़ित का 25000/- रूपया वापस कराया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 07.03.25 को आवेदक अखिलेश प्राजापति ग्राम बरदह थाना बरदह जनपद आजमगढ़ के मो0नं0 पर एक व्यक्ति द्वारा फोन करके बताया गया कि तुमने लगत साइट से विडियो देखा है तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है बचने के लिए पैसा भेजो तब आवेदक द्वारा पैसा भेज दिया गया। आवेदक द्वारा दिनांक 07.03.25 को NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया गया। जिसका Ack No. 331032500xxxxx है। साइबर हेल्प डेस्क टीम थाना बरदह द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आवेदक का पैसा होल्ड कराकर न्यायालय के आदेश से आवेदक का 25000/- रुपया उसके बैंक खाता में वापस कराया गया।
रूपया वापसी का विवरणः-
साइबर अपराध के रोकथाम के दृष्टिगत थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के निर्देशन में थाना बरदह के साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त उ0नि0 मनीष सिंह द्वारा आवेदक अखिलेश प्रजापति उपरोक्त के प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करते हुए आवेदक का पैसा 25000/- रुपया उसके बैंक खाता में वापस कराया गया।
पैसा वापस कराने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1- थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह थाना बरदह
2- उ0नि0 मनीष सिंह (साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी) थाना बरदह
3- का0 नीरज यादव (साइबर हेल्प डेस्क) थाना बरदह
4- म0आ0 अर्चना यादव (साइबर हेल्प डेस्क) थाना बरदह
5- म0आ0 मनीषा यादव (साइबर हेल्प डेस्क) थाना बरदह