*TV 20 NEWS || AZAMGHARH : नई किरण एक पहल के तहत आजमगढ़ पुलिस ने 02 बिछड़े परिवारों का पुनर्मिलन कराया

     हेमराज मीना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के पर्यवेक्षण में दिनांक-17.08.2025 को परिवार परामर्श प्रकोष्ठ/नई-किरण की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें 13 पत्रावलियों में दोनों पक्षों को फोन/नोटिस द्वारा सुचित कर मिडिएशन हेतु बुलाया गया था । मिडिएशन में 11 पत्रावलियों में पक्षों की उपस्थिति हुई, जिसमें से 02 पत्रावली में दो जोड़े कुशलता प्रकट करने हेतु आये तथा 02 पत्रावली में अथक प्रयास के बाद समझा-बुझाकर पति-पत्नी का पुनर्मिलन /समझौता कराया गया । दोनों प्रकरणों में ससुराल पक्ष द्वारा दहेज व उत्पीड़न के सम्बन्ध में शिकायत की गयी थी । नई किरण प्रोजेक्ट से जनपद में बिखरे हुए परिवारों में एक नई रोशनी आयेगी तथा इससे माननीय पारिवारिक न्यायालय में कार्यबोझ कम होगा । नई किरण प्रोजेक्ट, बिखरे हुए परिवारों को एक सूत्र में बाँधने का प्रयास है । 01 पत्रावली मा0 न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण, 04 पत्रावली अन्य कारण से बन्द की गयी है, शेष पत्रावलियों में पक्षों को अग्रिम तिथि के लिए नोटिस/फोन द्वारा सूचित कर मेडिएशन किया जायेगा ।
        इस पुनीत कार्य में, काउन्सलर-डॉ0 उमेशचन्द्र पाण्डेय, उ0नि0 गुरु ज्ञान चन्द्र पटेल प्रभारी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उ0नि0 महेन्द्र तिवारी प्रभारी परिवार परामर्श प्रकोष्ठ, उ0नि0 वरूणेश कुमार मिश्र प्रभारी आर्थिक सहायता प्रकोष्ठ, म0उ0नि0 प्रज्ञा सिंह थानाध्यक्ष महिला थाना, महिला आरक्षी नेहा सिंह, महिला आरक्षी ऋतुम्भरा व पुलिस लाइन से  मुख्य आरक्षी कल्लू प्रसाद, महिला आरक्षी सबिता, महिला आरक्षी प्रियंका  उपस्थित रहे ।
कुल समझौते –02
1. पूजा यादव पत्नी अमरनाथ सा0 महुवारा थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ।
2. पूजा यादव पत्नी श्यामजीत सा0 जमुआ सागर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
Slot