*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना सरायमीरः चोरी के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार*

थाना सरायमीरः चोरी के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्व की घटना-
दिनांक- 24.07.2025 को वादी मो0 कलीम पुत्र युसुफ अली ग्राम अहेर थाना तिरवा जनपद कन्नौज द्वारा प्रा0पत्र0 दिया गया कि मेरे साथ युनिस अली पुत्र युसुफ अली निवासी उपरोक्त है । दिनाँक 23/07/2025 को सुबह करीब 8 बजे जब हम दोनों भाई अपने किराये के मकान से फेरी करने चले गए । मेरा किराये का घर स्टेट बैंक के बगल में कस्बा सरायमीर आजमगढ़ में है । जिसमें से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे कमरे का ताला तोड़कर मेरा तीस हजार रूपया और मेरे भाई युनिस अली का 15000 हजार रुपया लेकर चला गया । यह पैसा हम दोनों भाई फेरी करके इकट्टा किये थे । जब हम दोनों भाई फेरी करके वापस कमरे में आये तो कमरे का ताला टुटा था सामान इधर उधर विखरे थे और रूपया वहाँ से गायब था । वादी मुकदमा के दिये तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 346/2025 धारा 305/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया तथा आज विवेचना के क्रम प्रकाश में अभियुक्त उपरोक्त को गिफ्तार कर चालान मा0न्यायालय किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
दिनांक 18.08.2025 को व0उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार मय हमराह द्वाहरा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1. एहतेशाम उर्फ सोनू पुत्र अब्बल साकिन चकिया इब्राहिमपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 27 वर्ष पेडरा नहक के पास से 500 रुपयें को समय करीब 09.30 बजे हिरासत पुलिस लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी-
1- कब्जे से 500 रुपय के 10 नोट, 100 रुपये की 03 नोट, 10 रुपये की 01 नोट व एक झोला( 5310 रु) अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया गया ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 346/2025 धारा 305/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ । बढ़ोत्तरी धारा 317(2) बीएनएस ।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं-0120/2025 धारा 60 अबकारी अधिनियम थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
2.मु0अ0सं0-0175/2025 धारा 118(1)/351(1)/352 बीएनएस थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
3. मु0अ0सं0-0047/2024 धारा 380, 411, 457 बीएनएस थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
4. मु0अ0सं0- 120/2021 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
5. मु0अ0सं0 346/2025 धारा 305/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ । बढ़ोत्तरी धारा 317(2) बीएनएस ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-एहतेशाम उर्फ सोनू पुत्र अब्बल साकिन चकिया इब्राहिमपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 27 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- व0उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़।
2- हे0का0 विजय तिवारी,थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
3-का0 अंकुर सिंह,थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़।
4- का0 विपिन पटेल, थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
Slot