*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आबकारी विभाग की मिली भगत से,नियमों के विपरीत खुली देसी शराब की दुकान,प्रशासन जानकर भी अनजान*

आजमगढ़ जिले के फूलपुर
तहसील अंतर्गत फूलपुर के नाम से दो देशी शराब की दुकान है।एक नगर पंचायत के नाम से तो दुसरा स्टेशन के नाम से जो ग्राम सभा उदपुर मे पड़ता है तथा लखनऊ बलिया राज्य मार्ग पर अबकारी विभाग के नियमो के अनुसार राज्य मार्ग पर दुकान नहीं खुल सकती धार्मिक धरोहर स्कूल कालेज अस्पताल के साथ 220 मीटर की दूरी होनी चाहिए राजमार्ग से परंतु वर्तमान में रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के ठीक बगल मे है जिसका ना तो कोई पैमाइश हुआ है ना ही चौहद्दी दर्शाया गया है रही बात पार्किंग न होने के कारण हो सकता है बड़ा हादसा यह सब कुछ होते हुए नजर आ रहा है यहां पर स्थानीय प्रशासन आबकारी विभाग की मिली भगत से।
जिसका बिरोध पूर्व मे ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर,उपजिलाधिकारी द्वारा आस्वासन दिया गया था कि आवासीय घरों व मन्दिर के सामने दुकान नही।खुलेगी।इस बीच उपजिलाधिकारी का स्थान्तरण बुढ़नपुर हो गया।समय मिलते ही देशी शराब के दुकानदार द्वारा खोल दी गयी दुकान।जिसके बाद उपजिलाधिकारी संत रंजन ने लिया चार्ज परंतु सिर्फ आश्वासन घुट्टी पिलाते रहे। ठंडे बस्ते में बंद हो गये ग्रामीणों की शिकायत।दुकान के सामने शिव मन्दिर है सुबह शाम पूजा अर्चना भी होती है। सड़क से सटे होने के कारण स्कूली बच्चों के साथ राहगीरों को होती है परेशानी कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा जिससे नहीं किया जा सकता इंकार स्थानीय प्रशासन जानकर भी बनी है अनजान,,,

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
Slot