*TV20 NEWS || AZAMGHARH : राजकीय आईटीआई आजमगढ़ में चतुर्थ चरण प्रवेश के लिए 24 अगस्त तक आवेदन-पत्र एवं रैंक जमा करें*
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, आजमगढ़।
—————————–
आजमगढ़ 20 अगस्त– नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ श्री नागेन्द्र सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आजमगढ़/फूलपुर/लालगंज एवं मेहनगर में चतुर्थ चरण में प्रवेश हेतु चयन प्रक्रिया के उपरान्त परिणामी सीटों के सापेक्ष राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई०टी०आई०) में 2025-2026 (एक वर्षीय) एवं सत्र-2025-2027 (दो वर्षीय) व्यवसायों में चतुर्थ चरण में रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश हेतु आनलाइन किये गये आवेदन पत्र की प्रति एवं रैंक संस्थान स्तर पर जमा किया जाना है।
चतुर्थ चरण में प्रवेश हेतु सम्बन्धित संस्थान में आनलाइन किये गये आवेदन पत्र की प्रति एवं रैक के साथ जमा करने की अन्तिम तिथि 24 अगस्त 2025 सायं 05.00 बजे तक है एवं दिनाक-25 अगस्त 2025 को प्रवेश/चयन कमेटी के अध्यक्ष/सदस्यो द्वारा जमा आवेदन पत्रों से कमेटी के माध्यम से रिक्त सीटों के सापेक्ष रैंक के आधार पर मेरिट के कम में व्यवसाय आवंटित/चयन किया जायेगा। तत्पश्चात् चयनित अभ्यर्थियों का प्रवेश दिनांक-26 अगस्त 2025 को प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक प्रवेश लिया जायेगा। दिनांक-26 अगस्त 2025 को सायं 05.00 बजे के बाद किसी प्रकार का प्रवेश नही लिया जायेगा। अभ्यर्थी अपना रैंक www.scvtup.in से निकाल सकते है।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-20.08.2025——–