*TV20 NEWS || AZAMGHARH : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का आजमगढ़ में एकदिवसीय धरना, सेवा सुरक्षा और पुरानी पेंशन बहाली की मांग*

सेवा सुरक्षा से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं– बृजेश राय ————————————————-पुरानी पेंशन बहाली तक जारी रहेगा संघर्ष– विजय सिंह ————————————————– उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय आजमगढ़ पर एकदिवसीय धरना दिया गया जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बृजेश राय ने किया। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12 18 21 की व्यवस्थाओं को यथावत अधिनियमित रूप में माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 में समाहित किया जाए साथ ही विद्यालय व छात्र हित में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग 2023 विधायक की धारा 11(6) को विलुप्त किया जाए जिससे हमारी सेवा सुरक्षा पर कोई आंच ना आए सेवा सुरक्षा के साथ छेड़छाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धरने का संचालन करते हुए संगठन के जिला मंत्री विजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक समुदाय का निश्चित मत है कि एनपीएस अर्थात नई पेंशन योजना शिक्षक की वृद्धावस्था में इस जीवन स्तर के साथ जीवन यापन करने योग्य नहीं है जिस जीवन स्तर पर शिक्षक सेवा निमित्त हो रहा है पुरानी पेंशन ही वृद्धावस्था का समुचित जीवन स्तर बनाए रखने का माध्यम है इस लिए सरकार पुरानी पेंशन को बहाल करें जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। धरने को संबोधित करते हुए मंडलीय मंत्री सर्वेश्वर पांडेय ने कहा कि वित्तविहीन विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन मान के सिद्धांत पर वेतन एवं सेवा शर्तें लागू की जाए तथा इसके साथ-साथ आठवें वेतन आयोग का गठन अति शीघ्र किया जाए। पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व मंडलीय अध्यक्ष कमलेश राय ने कहा कि एनपीएस से अच्छादित शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन से प्रतिमाह 10% की कटौती तो कर ली जाती है किंतु 14 प्रतिशत राज्यांश का अंशदान समय से ना मिल पाने के कारण उक्त सकल धनराशि एनएसडीएल को प्रेषित नहीं हो पाती है जिससे कि शिक्षकों एवं कर्मचारियों को वित्तीय हानि उठानी पड़ती है एवं सेवानिवृत शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सेवा निवृत्तिक लाभ भी नहीं मिल पाता है हमारी मांग है कि राज्यांश का अंशदान भी प्रतिमाह समय से उपलब्ध कराया जाए। धरने को पूर्व महामंत्री इंद्रासन सिंह , दिवाकर तिवारी, ध्रुव मित्र शास्त्री, मुन्नू यादव ,अवधेश त्रिपाठी, प्रभाकर राय,सर्वेश्वर पांडेय,सुनील यादव, संतोष कुमार, प्रदीप यादव,कमलेश राय,अनूप कश्यप,संजय राय,बंशीधर पाठक,अमरनाथ यादव,सुनील यादव, अजीत पांडेय, हृषिकेश मिश्रा,गोपाल राय,प्रभुनाथ मिश्र आदि ने संबोधित किया। धरने के अंत में जिला अध्यक्ष बृजेश राय एवं जिला मंत्री विजय कुमार सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रेषित किया।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot