TV 20 NEWSll AZAMGARH, मण्डलायुक्त ने पुलिस अधीक्षक बलिया एवं मऊ को आईजीआरएस मंे प्रदेश मंे प्रथम स्थान पाने पर दी बधाई*
—————————–
*आयुक्त ने किया कानून व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा*
*पुराने लम्बित केसों के निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं किसी निर्दोष व्यक्ति को पीड़ित न किया जाए- आयुक्त*
*बार्डर एरिया की अवैध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखें- आयुक्त*
*मण्डलायुक्त ने पुलिस अधीक्षक बलिया एवं मऊ को आईजीआरएस मंे प्रदेश मंे प्रथम स्थान पाने पर दी बधाई*
*पिछले त्यौहारों को सकुशल, शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने पर डीआईजी ने अधिकारियों दी बधाई*
*मा0 मुख्यमंत्री द्वारा कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों का किया जा रहा अनुपालन-डीआईजी*
*बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का भी लगातार भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया गया है तथा कहीं भी जनहानि/पशुहानि नही हुई*
*मण्डल में लगातार कानून व्यवस्था की स्थिति मंे हो रहा सुधार- डीआईजी*
आजमगढ़ 22 अगस्त– आयुक्त आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ श्री विवेक की अध्यक्षता में आज मण्डलायुक्त सभागार में पुलिस उप महानिरीक्षक श्री सुनील कुमार सिंह, तीनों जनपदों के जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक/मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आजमगढ़ श्री चिराग जैन तथा जेडी अभियोजन की उपस्थिति में कानून व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
मण्डलायुक्त महोदय ने कहा कि पुराने लम्बित केसों के निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होने कहा कि वान्टेड अपराधी एवं दो वर्गों की शत्रुता से संबंधित केसों के निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होने कहा कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को पीड़ित न किया जाए। उन्होने कहा कि बार्डर एरिया के क्षेत्रों में विशेष ध्यान दंे, कहीं भी गोकशी, शराब, गाजा आदि की अवैध तस्करी न हो। उन्होने कहा कि पंचायत चुनाव के दृष्टिगत प्रधान एवं पूर्व प्रधान में विवाद की स्थिति को देखते हुए सतर्क रहें। कहीं से भी कोई विवाद से संबंधित सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही मण्डलायुक्त महोदय ने पुलिस अधीक्षक बलिया एवं मऊ को आईजीआरएस मंे प्रदेश मंे प्रथम स्थान पाने पर बधाई दी।
पुलिस उप महानिरीक्षक श्री सुनील कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को पिछले त्यौहारों, रक्षा बंधन, विभाजन दिवस, 15 अगस्त, चेहल्लुम को सकुशल, शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने पर बधाई दी। उन्होने आयुक्त महोदय को अवगत कराया कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वीसी के माध्यम से कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि तीनों जनपदों के जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक लगातार अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्होने बताया कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का भी लगातार भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया गया है तथा कहीं भी जनहानि/पशुहानि नही हुई है। उन्होने अवगत कराया कि जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा विगत दिवस में महावीरी झण्डा कार्यक्रम भी सकुशल सम्पन्न कराया गया है।
पुलिस उप महानिरीक्षक ने आयुक्त महोदय को अवगत कराया कि मण्डल में लगातार कानून व्यवस्था की स्थिति मंे सुधार हो रहा है, कुछ छोटी घटनाओं को छोड़कर कोई बड़ी आपराधिक घटना नही हुई है। उन्होने बताया कि लूट, फिरौती, छिनैती, गृह भेदन की कोई घटना नही हुई है। उन्होने बताया कि जो घटनाएं हुई हैं, उसमें अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गयी तथा विवेचना भी पूर्ण कर ली गयी है। उन्होने कहा कि महिला अपराधों में भी कमी आयी है। उन्होने बताया कि आर्म्स, एनडीपीसी, गैंगेस्टर, गुण्डा एक्ट में पिछले साल की अपेक्षा गिरावट दर्ज की गयी है।
पुलिस उप महानिरीक्षक ने आयुक्त महोदय को महिला अपराध, दहेज, पास्को, एससी/एसटी, गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर, एनडीपीसी, आर्म्स एक्ट, लूट, हत्या, डकैती, फिरौती, छिनैती तथा गृह भेदन आदि की जिलेवार हुई घटनाओं एवं की गयी गिरफ्तारी, विवेचना, जांच आदि से संबंधित आवश्यक जानकारी से अवगत कराया।
बैठक में बैठक में जिलाधिकारी आजमगढ़ श्री रविंद्र कुमार, जिलाधिकारी मऊ श्री प्रवीण मिश्रा, जिलाधिकारी बलिया श्री मंगला प्रसाद सिंह, अपर आयुक्त मंडल आजमगढ़, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इला मारन, पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, मुख्य विकास अधिकारी मऊ श्री प्रशांत नागर, मुख्य विकास अधिकारी बलिया श्री ओजस्वी राज, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री चिराग जैन, अपर आयुक्त सहित समस्त मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।