TV 20 NEWSll AZAMGARH, थाना- महराजगंजः किशोरी के साथ दुष्कर्म के अभियोग में वांछित एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में*

*07.थाना- महराजगंजः किशोरी के साथ दुष्कर्म के अभियोग में वांछित एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में ।*

*पूर्व की घटना/इतिहास–*

दिनांक 18.07.2025 को वादिनी थाना महाराजगंज जिला आजमगढ द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि वादिनी की पुत्री उम्र 17 वर्ष को एक बाल अपचारी थाना कप्तानगंज जनपद आजमढ द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 202/25 धारा 87/137(2) बीएनएस पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उ0नि0 रजत सिंह द्वारा की जा रही है । विवेचना के दौरान पीड़िता की बरामदगी बयान 180 बीएनएसएस व 183 बीएनएसएस व मेडिकल परीक्षण व शैक्षिक प्रपत्रों के अवलोकन से मुकदमा उपरोक्त में धारा 137(2) बीएनएस का लोप किया गया तथा धारा 70(1)/351(3) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए बाल अपचारियों का नाम प्रकाश मे आया जिनके विरुद्ध अन्तर्गत धारा 87/70(1)/351(3) बीएनएस में विवेचना प्रचलित है ।

*पुलिस अभिरक्षा का विवरण-*

दिनांक 22.08.2025 को प्र0नि0 केदारनाथ मौर्य के नेतृत्व में उ0नि0 रजत सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वाछिंत बाल अपचारी थाना महराजगंज जनपद आजमगढ को करमहाडिंगुरपुर से बेकारु चौक वाले रास्ते पर R.R पब्लिक स्कूल पास से समय 07.15 बजे दिन में पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot