*TV20 NEWS || AZAMGHARH : गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार 2025-26 हेतु प्रस्ताव 30 सितम्बर तक आमंत्रित*

आजमगढ़ 23 अगस्त– अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) श्री राहुल विश्वकर्मा ने बताया है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रत्येक जनपद में वर्ष 2025-26 के लिए गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु मापदण्डों को पूरा करने वाले पात्र महानुभावों के न्यूनतम एक-एक प्रस्ताव उनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यों का तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ निर्धारित प्रारूप में दिनांक 30 सितम्बर 2025 तक चार प्रतियों में उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी है।
उन्होने समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्रान्तर्गत गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार का प्रचार-प्रसार कराते हुए, क्षेत्र के ऐसे महानुभावों के आवेदन निर्धारित प्रारूप में वांछित सूचना के साथ दिनांक 30 सितम्बर 2025 के पूर्व पांच प्रतियों में उपलब्ध करायें।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-23.08.2025——–

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot