*TV20 NEWS || AZAMGHARH : पीडीए का नारा देकर सिर्फ ढोंग करती है समाजवादी पार्टी-सूरज श्रीवास्तव*

पीडीए का नारा देकर सिर्फ ढोंग करती है समाजवादी पार्टी-सूरज श्रीवास्तव
विगत 20 अगस्त को पल्हना ब्लॉक प्रमुख के ऊपर लगे आरोपों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख पल्हना अनुराग सिंह सोनू, मण्डल अध्यक्ष विक्रांत सिंह, पीड़ित लड़की व उसके भाई ने संयुक्त प्रेस वार्ता सिविल लाइन्स स्थित कैंप कार्यालय पर आहूत किया |
निवर्तमान जिलाध्यक्ष भाजपा सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा की समाजवादी पार्टी ने एक दिन पूर्व हमारे पार्टी के ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ प्रेस वार्ता करके उन्हें आरोपी बताकर गिरफ्तार करने के लिए कहा, पुरे प्रकरण की जानकारी यह है की उसी ब्लॉक की निवासी एक लड़की को विकास यादव नाम के युवक ने शादी का झांसा देकर 2 वर्ष तक शारीरिक शोषण किया व छोड़कर भाग गया, उसके खिलाफ लड़की ने ब्लॉक प्रमुख व पार्टी के मण्डल अध्यक्ष के सहयोग से मुकदमा दर्ज कराया है गंभीर धाराओं में, इससे नाराज होकर आरोपियों ने पार्टी के ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू के घर पर रात 12 बजे शराब पीकर गेट पर ड्राइवर से मार पीट किया व ब्लॉक प्रमुख को मारने की नियत से घर में घुस आएं जिसपर घर में उपस्थित लोगों ने बीच बचाव किया व उनके द्वारा की जा रही हाथपाई पर अपनी स्वयं सुरक्षा किया, जिसमें ब्लॉक प्रमुख के ड्राइवर घनश्याम यादव को भी चोट आयी है, ब्लॉक प्रमुख ने स्वयं 112 डायल कर व थाना पर पुलिस सूचना देकर पुलिस को बुलाया और इनके घर से यह दोनों युवक विकास यादव व विवेकानंद यादव इर्टिगा गाडी के साथ पकडे गए, ब्लॉक प्रमुख ने इसका मुकदमा पंजीकृत कराया, विपक्ष से समाजवादी पार्टी ने भी इस प्रकरण पर आरोपियों का साथ दिया, ब्लॉक प्रमुख पर भी क्रॉस मुकदमा पंजीकृत होगया है, जिसकी जाँच चल रही, निंदनीय यह है की जो व्यक्ति भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 व अन्य धाराओं में गंभीर आरोपी है जो गैर जमानती भी है वह विकास यादव जिसकी तलाश पुलिस कर रही है, जिसने एक पिछड़े समाज की लड़की के साथ गलत कार्य किया है उसे अपने साथ बैठाकर सपा जिलाध्यक्ष प्रेस वार्ता कर रहें है, जिस बेटी के साथ विकास यादव ने इस घटना किया है वह भी पिछड़े समाज की है लेकिन सिर्फ यादव नहीं है इसलिए सपा जिलाध्यक्ष उसकी मदद न करके आरोपियों की मदद कर रहे हैँ क्या सपा के लोगों के लिए पीडीए में पिछड़े का मतलब सिर्फ यादव होता है ?
पीड़िता ने कहा की उसके गांव के बगल ग्राम सभा उचिया रसूलपुर के निवासी विकास यादव पुत्र रविन्द्र यादव लगभग 3 साल से (वर्ष 2022) से लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा है I विकास यादव ने 2 साल पहले मुझसे वाराणसी में
बजरंग बली के मंदिर में शादी किया वही से मुझे लेकर मुंबई चला गया वहां मेरे साथ 6
माह रहा और शारीरिक संबंध भी बनाया कुछ दिन बाद मुझे वही छोड़ कर भाग गया किसी तरह वापस घर आई तो घर आते ही पुनः घर आया बहाने बताकर बहला फु सलाकर अपने साथ ले गया और पल्हना में किराए का मकान लेके रखा संबंध बनाता रहा इसी बीच मूझे जानकारी हुई कि विकास ने दूसरी शादी कर ली है। मेरे पूछने पर मार पीट करने लगा 19/08/2025 को लगभग 2:00 बजे दोपहर को कोई घटना करने के लिए जबरन मोटर साइकिल पर सोनू और विकास बैठाकर सुनसान जगह ले गए जहा मुझे जान से मारने की कोशिश करने लगे मै बचने लिए चिल्लाई था शोर मचाने
पर ग्रामीणों ने आकर मुझे बचाया 112 पर कॉल कर पुलिस बुलाया पुलिस के आते ही ये दोनों मौके से भाग गये I
उक्त घटना में थाना मेहनाजपुर में मुकदमा दिनांक 22/08/2025 को दर्ज हो पाई जबकि मेरे द्वारा 19 को 20/8/2025 को तहरीर क्षेत्राधिकारी लालगंज और थाना मेहनाजपुर को मंडल अध्यक्ष द्वारा भेजा गया था । लेकिन जब आरोपियों की खबर हुई की ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू और विक्रांत सिंह मंडल अध्यक्ष पैरवी कर रहे है तो 20/08/2025 की रात को लगभग 11:25 बजे दोनों आरोपी विकास यादव और सोनू यादव ब्लॉक प्रमुख के घर नसे की हालत में चले आए और मार पीट किया लेकिन उनको प्रमुख द्वारा पकड़ कर 112 पर कॉल कर पुलिस बुला कर सुपुर्द कर दिया गया । इसी मामले में ब्लॉक प्रमुख जी के ड्राइवर घनश्याम यादव द्वारा थाना मेहनाजपुर में घटना से संबंधित तहरीर दी गई । लेकिन प्रशासन ने पूरा एक दिन बीत जाने का इंतजार किया और मुकदमा अगले दिन अर्थात 22/8/2025 को मु. संख्य 0091/2025 लिखा गया लेकिन बड़ी चालाकी से पीड़िता के FIR से विवेकानंद यादव का नाम पीड़िता पर दबाव बना कर निकल लिया गया और मामले में प्रमुख और अन्य लोगों फसाने के लिए उसके पिता से पैसे लेकर FIR 092/2025 में प्रमुख सहित 7 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया । जिसमें कार्यवाही की मांग को लेके सपा के जिलाध्यक्ष ने दोनों ही आरोपियों को अपने घर बुलाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और प्रमुख के गिरफ्तारी की मांग की यह निंदनीय है ।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot