*TV 20 NEWS || VARANASI :बाढ़ राहत कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा जारी है:- विश्व ज्योति जन संचार समिति एडवोएट अबू हाशीम*
बाढ़ राहत कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा जारी है:- विश्व ज्योति जन संचार समिति एडवोएट अबू हाशीम
दशकों बाद बाढ़ की विभीषिका झेल रहे पूर्वांचल को खासी मदद की जरूरत है।
मानव रक्त फाउंडेशन विश्व ज्योति जन संचार समिति लगातार अन्य समाजसेवी संगठनों के साथ मिलकर सेवा कार्य में लगा है।आज छित्तूपुर, सीर इत्यादि के ग्रामीण इलाकों में मार्जिनलाइज्ड सेक्शन(मुशहर बस्ती) में स्वास्थ्य चेकअप,दवा वितरण किया गया। बहुत से ऐसे मरीज़ डॉक्टर संतोष उपाध्याय के नेतृत्व में जरूरतमंदों का इलाज किया गया।साथ ही साथ दवा भी वितरण किया गया है कुल 89 मरीज़ को देखा गया।वहीं बहुत से ऐसे मरीज़ जो पैसे की वजह से अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं ऐसे मरीज़ को स्वास्थ्य शिविर के साथ साथ उनके इलाज के लिए भी प्रगति वेलफेयर हॉस्पिटल में भर्ती कर इलाज किया जाएगा साथ ही साथ जिन मरीज़ों का आयुष्मान कार्ड है उनको अच्छे अस्पतालों में इलाज कराने की सलाह भी दिया गया।
एडवोकेट अबू हाशिम ने कहा कि इस बस्ती में पहली बार आना हुआ ऐसा लगा कि यहाँ की स्वास्थ्य समस्या एक बहुत बहुत बड़ी समस्या है। लगातार यहाँ के लोगों को जागरूकता अभियान से जोड़कर जो भी बीमारियों से ग्रसित लोग हैं उनकी काउंसलिंग करके जल्द से जल्द अच्छे अस्पतालों में उनका इलाज कराया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित फादर दयाकर,प्रमोद,अनिल जी ,बिंदु देवी,मनोज आदि लोग उपस्थित रहे।