*TV20 NEWS || AZAMGHARH :सामाजिक न्याय के प्रणेता पिछड़ों को आरक्षण का प्राविधान कराने वाले, बीपी मंडल जी की जयंती समाजवादी पार्टी कार्यालय पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया*

प्रकाशनार्थ,
सामाजिक न्याय के प्रणेता पिछड़ों को आरक्षण का प्राविधान कराने वाले, बीपी मंडल जी की जयंती समाजवादी पार्टी कार्यालय पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गा प्रसाद यादव विधायक पूर्व मंत्री ने कहा कि मंडल साहब ने पिछड़ों को 27% आरक्षण दिलाया।
स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी पूर्व उत्तर प्रदेश में सन् 1989 में सबसे पहले प्रदेश में आरक्षण लागू किया।
लेकिन भा.ज.पा. की मोदी व योगी की सरकार आरक्षण को खत्म करना चाहती है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पार्टी के विधायक गण दुर्गा प्रसाद यादव, आलम बदी आजमी, अखिलेश यादव, पूजा सरोज, डॉ एच एन सिंह पटेल, नफीस अहमद, सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता यूरिया खाद, की कालाबाजारी बाढ़ की समस्या नहरों में पानी के अभाव को लेकर महामहिम राज्यपाल को जिलाधिकारी आजमगढ़ के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
इसी क्रम में विधायक गण जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पल्हना ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह उर्फ सोनू व उसके साथियों द्वारा दो व्यक्तियों विवेकानंद व विकास यादव को अपने हाते में बंद कर बुरी तरह मार पीट कर मरणासन्न कर दिया गया।पुलिस को सूचना देने पर पुलिस छुड़ा कर लाई इस तरह की घटनाएं आए दिन दबंग, सामंती प्रवृत्ति के लोगों द्वारा की जा रही है पिछड़े,दलित व मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है योगी सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है पुलिस व प्रशासन का कार्य बी.जे.पी के नेता तय कर रहे हैं ।
जनता भयभीत है।
इन बातों को लेकर एस.एस.पी आजमगढ़ से वार्ता किया और कार्यवाही के लिए मांग की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हवलदार यादव व संचालन स.पा. अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अजीत कुमार राव ने किया।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, जयराम सिंह पटेल,
सिकंदर यादव, अब्दुल्ला,बबीता चौहान, हरिश्चंद्र यादव, राम आसरे चौहान, अशोक यादव भोला, जगदीश यादव, प्रेमा यादव, सुशील आनंद,संतोष कुमार गौतम, जगदीश प्रसाद, दीपचंद विशारद,सुषमा चौहान, आषुतोष चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot