थाना-सरायमीरः-चोरी के 01 अदद बकरी के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
गिरफ्तारी का विवरण/पूर्व की घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 25.08.2025 को आवेदक सिरताज पुत्र ईंद्रीश निवासी ग्राम बस्ती (बस्ती नहर ) थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादी की बकरी जो वादी के घर के पास सड़क के किनारे चर रही थी कि दो मोटरसाइकिल से आये हुए अभियुक्तों द्वारा वादी की बकरी को चुराकर भागने का प्रयास किया गया जिसे वादी द्वारा देख लिया गया तथा शोर मचाने पर अन्य लोगों द्वारा दौड़ाकर 01अभियुक्त को पकड़ लिया गया व दूसरा अन्य अभियुक्त भागने में सफल रहा। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-375/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम 1. मोहम्मद रईस पुत्र शकिल ग्राम-मोहल्ला पश्चिम बरहती जगदीशपुर थाना जहानागंज आजमगढ़ 2. आमिर पुत्र इश्तेयाक मोहल्ला पठान टोला कस्बा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
01. मोहम्मद रईस पुत्र शकिल ग्राम-मोहल्ला पश्चिम बरहती जगदीशपुर थाना जहानागंज आजमगढ़
फरार अभियुक्त का विवरणः-
01. आमिर पुत्र इश्तेयाक मोहल्ला पठान टोला कस्बा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
बरादमगीः-
01 अदद चोरी गयी बकरी ।
पंजीकृत अभियोगः-
01. मु0अ0सं0 375/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
आपराधिक इतिहासः-
रईस पुत्र शकिल ग्राम-मोहल्ला पश्चिम बरहती जगदीशपुर थाना जहानागंज आजमगढ़
01.मु0अ0सं0 251/21 धारा 429 भा0द0वि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 व 4/25 शस्त्र अधि0 थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ ।
02. मु0अ0सं0 375/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।