*TV20 NEWS || AZAMGHARH : 26 अगस्त– अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री गम्भीर सिंह ने आज जूम ऐप के माध्यम से जनपद के समस्त निकायों की समीक्षा की गयी*

आजमगढ़ 26 अगस्त– अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री गम्भीर सिंह ने आज जूम ऐप के माध्यम से जनपद के समस्त निकायों की समीक्षा की गयी।

अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 द्वारा समस्त निकायों को आदेशित किया गया है कि नगर में फीकल स्लज एण्ड सेप्टेज मैनेजमेण्ट की उपविधि बनाने हेतु निर्देशित किया है, जिससे निकाय क्षेत्र में जनित होने वाले मल का निस्तारण बैज्ञानिक विधि से किया जा सकें। उन्होने कहा कि नगरीय क्षेत्र के सभी सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों को साफ-सुथरा एवं सुव्यवस्थित रखा जाए, जिससे नागरिक को असुविधओं का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा एवं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये नगरीय क्षेत्र में शासन द्वारा वित्त पोषित पिंक शौचालय का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने निर्देश दिया कि सभी निकायों में निर्मित मैटेरियल रिकवरी फैसेलिटी (एम०आर०एफ०) का संचालन सुचारू रूप से कराना सुनिश्चित करें, जिससे निकाय क्षेत्र में जनित होने वाले ठोस अपशिष्ट का निस्तारण बैज्ञानिक विधि से किया जा सकें तथा साथ ही साथ ये भी आदेशित किया गया है कि समस्त मैटेरियल रिकवरी फैसेलिटी (एम०आर०एफ०) पर सी०सी०टी०वी० कैमरा अधिष्ठापित की जाए, जिससे नियमित रूप से मानीटिंरिंग की जा सकें।

अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने समस्त अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने-अपने निकाय के समस्त वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कराना सुनिश्चित करायें तथा यह भी निर्देशित किया गया कि निकाय में प्रातः 09ः00 बजे तक प्रत्येक दशा में कूड़े का उठान कर एम०आर०एफ० सेण्टर पर भेजवाना तथा निस्तारण कराना भी सुनिश्चित करे। सड़को पर गंदगी नहीं दिखनी चाहिए। निकायों में फेमिली आई०डी० बनाने की प्रक्रिया धीमी होने के कारण काफी नाराजगी व्यक्त करते हुये समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पर्याप्त कर्मचारियों को लगा कर निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत फेमिली आई०डी० बनाना सुनिश्चित करें। प्रतिबन्धित प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु निकाय द्वारा अपेक्षित कार्यवाही न किये जाने के कारण अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 द्वारा समस्त अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अभियान चलाकर प्लास्टिक जब्तीकरण तथा जुर्माना वसूली में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करे।

अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने कहा कि नगर विकास विभाग द्वारा निकायों में चलायी जा रही योजनाएं यथा मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना, वंदन योजना, आकांक्षी योजना आदि में समयान्तर्गत कार्य पूर्ण कर उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को ससमय प्रेषित करना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि कान्हा गौ-शाला योजना अन्तर्गत गौशाला निर्माण हेतु नगर पंचायत अतरौलिया, अजमतगढ़, महराजगंज व बूढ़नपुर को शासन द्वारा आवंटित धनराशि के सापेक्ष अभी तक कार्य में अपेक्षित प्रगति न होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुये जिन निकायों में भूमि उपलब्ध नहीं हुयी है, वहाँ सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर भूमि का चिन्हांकन कराते हुये निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने निकायों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली कराने के निर्देश दिये गये।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot