*TV20 NEWS || AZAMGHARH : जेम पोर्टल पर पंजीकरण हेतु कार्यशाला आयोजित, 100 से अधिक उद्यमियों ने कार्यशाला में किया प्रतिभाग*
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, आजमगढ़।
—————————–
आजमगढ़ 26 अगस्त– संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री रंजन चतुर्वेदी ने बताया है कि आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, जेम प्रकोष्ठ, एक्सपो मार्ट, निर्यात भवन, कैसरबाग, लखनऊ द्वारा प्रदत्त निर्देश के अनुपालन में जेम पोर्टल पर अपंजीकृत सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को पंजीकृत करने हेतु आजमगढ़ मण्डल में मण्डल स्तरीय कार्यशाला आज हरिऔध कला केन्द्र, आजमगढ़ में आयोजित की गयी।
श्री रंजन चतुर्वेदी, संयुक्त आयुक्त उद्योग, आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ के कुशल नेतृत्व में कार्यशाला का संचालन किया गया। कार्यशाला में जेम पोर्टल पर पंजीकरण विषयक आधारभूत जानकारी के साथ-साथ पोर्टल से सम्बंधित अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के नामित विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की गयी।
उक्त अवसर पर आजमगढ़ मण्डल के तीनों जनपदों से एक सौ से अधिक सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर उपस्थित उद्यमियों का जेम पोर्टल पर सेलर/बायर के रूप में पंजीकरण भी कराया गया।
कार्यशाला के समापन सम्बोधन में संयुक्त आयुक्त उद्योग, आजमगढ़ द्वारा विषय विशेषज्ञों के द्वारा जेम पोर्टल के सम्बन्ध में प्रदान की गयी विस्तृत जानकारी को उद्यमियों एवं विक्रेताओं के लिये अत्यधिक लाभप्रद एवं प्रेरणादायक बताया गया। आगन्तुको का आभार व्यक्त करते हुये कार्यशाला का विधिवत समापन किया गया।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-26.08.2025——–