*TV20 NEWS || AZAMGHARH : पेंशनर की मृत्यु की सूचना समय पर न देने पर की जाएगी वसूली: मुख्य कोषाधिकारी*

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, आजमगढ़।
—————————–
आजमगढ़ 27 अगस्त– मुख्य कोषाधिकारी श्री अनुराग श्रीवास्तव ने बताया है कि पारिवारिक पेंशन/जीवनकालीन अवशेष हेतु पात्र परिजनों का यह दायित्व होगा कि पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर की मृत्यु की सूचना तत्काल संबंधित कोषागार को दी जाये तथा यदि ससमय सूचना कोषागार को प्राप्त न होने पर पेंशन/पारिवारिक पेंशन का अधिक भुगतान हो जाता है तो बैंक खाते से ऐसी धनराशि का आहरण न किया जाये। अन्यथा परिस्थिति में हुए अधिक भुगतान की धनराशि की वसूली हेतु कोषागार को यह अधिकार होगा कि जिलाधिकारी के माध्यम से राजस्व बकाये की भांति वसूली की कार्यवाही कर ली जाये।
उपरोक्तानुसार समस्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों एवं उनके परिवारिजनों को सूचित किया जाता है कि अपने परिवार के पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के मृत्यु की सूचना तत्काल कोषागार को उपलब्ध कराये।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-27.08.2025——–

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot