*TV20 NEWS || AZAMGHARH : सैनिक बन्धु बैठक में पूर्व सैनिकों की समस्याएं सुनी गईं, 8 प्रकरणों पर कार्रवाई के निर्देश*

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, आजमगढ़।
—————————–
आजमगढ़ 27 अगस्त– मुख्य राजस्व अधिकारी श्री संजीव ओझा की अध्यक्षता में आज कलेक्टेªट सभागार में पूर्व सैनिको एवं उनके आश्रितों की समस्याओं को सुनने एवं निराकरण हेतु सैनिक बन्धु बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में पूर्व सैनिको एवं उनके आश्रितांे की समस्याओं को सुना गया। बैठक के दौरान कुल 08 प्रकरण प्राप्त हुए, जिसके लिए उपस्थित सम्बन्धित अधिकारी एवं विभागों को निस्तारण करने के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर जि0सै0क0 एवं पुनर्वास अधिकारी, विंग कमान्डर कुमार राजीव रंजन (अ0प्रा0), पुलिस विभाग सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-27.08.2025——–

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot