आजमगढ़ 28 अगस्त– अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) श्री राहुल विश्वकर्मा ने बताया है कि दिनांक 23 अगस्त 2025 को एस०टी०एफ० वाराणसी इकाई के निरीक्षक श्री पुनीत परिहार व उनकी सहयोगी टीग द्वारा जनपद आजमगढ़ के संगठित अपराध एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों के सुरागपसी-पतारसी हेतु चक्रपानपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ में मौजूद थी। जरिए मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त शंकर कन्नौजिया पुत्र लालचन्द्र कन्नौजिया निवासी ग्राम हाजीपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ सिंहपुर के रास्ते चक्रपानपुर होते हुए शहर आजमगढ़ में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथी व भारी आर्म्स के साथ जाने वाला है। उक्त सूचना पर विश्वास करके टीम द्वारा मुखबीर को साथ लेकर थाना जहानागंज आजमगढ में गाड़ा बन्दी की गयी तथा सभी सकर्तकता पूर्वक आने जाने वाले लोगों पर निगरानी व तलाशी हेतु निर्देशित किया गया। जिसके थोड़ी देर बाद समय प्रातः 03ः55 बजे एक मोटर साइकिल से 02 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये, जिन्हें रूकने हेतु कहा गया, जिससे मोटर साइकिल को तेजी से भगाने लगे तथा पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा एकाएक पुलिस टीम को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से फायर किया गया, जिससे मोटर साइकिल लड़खड़ा गयी और पीछे बैठे व्यक्ति शंकर कन्नौजिया गाड़ी से कूदकर पुलिस वालों पर अपनी पोजीशन बदलते हुए लगातार फायर करने लगा, जिसमें एक गोली निरीक्षक पुनित परिहार की बुलेटप्रूफ जैकेट पर आ कर लगी तथा एक-एक गोली मु०आ० विवेक सिंह व मु०आ० मनोज कुमार यादव के सिर के पास से होकर निकल गयी, जिसके उपरान्त पुलिस टीम द्वारा की गयी जबाबी फायरिंग से अपराधी गिर गया। पुलिस टीम द्वारा घायल अपराधी के पास पहुंच कर उसे इलाज हेतु सरकारी वाहन से तत्काल पी०जी०आई० चक्रपानपुर ले जाया गया। जहाँ पर चिकित्सकों द्वारा इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ द्वारा उक्त घटना की मजिस्ट्रीयल जाँच कराये जाने का अनुरोध किया गया। उक्त के परिप्रेक्ष्य में जिला मजिस्ट्रेट महोदय, आजमगढ़ के आदेश द्वारा अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन), आजमगढ़ को मजिस्ट्रीयल जॉच हेतु नामित किया गया है, जिसके अनुपालन में अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) द्वारा प्रकरण की जाँच की जा रही है। उक्त घटना के संबंध में यदि किसी व्यक्ति को कुछ कहना/कोई साक्ष्य प्रस्तुत करना है, तो वह अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) के न्यायालय/कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में दिनांक 29 अगस्त 2025 से 06 सितम्बर 2025 तक उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-28.08.2025——–