*TV20 NEWS || AZAMGHARH : 2 अक्टूबर को वितरित होगी छात्रवृत्ति, विद्यालयों को 31 अगस्त तक आवेदन अग्रसारित करने के निर्देश*
आजमगढ़ 28 अगस्त–जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री चेतन सिंह ने बताया है कि शैक्षिक वर्ष/शैक्षिक सत्र् 2025-26 में शासन द्वारा जारी समयसारिणी के अनुसार पूर्वदशम् छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) के छात्र/छात्राओं को 02 अक्टूबर 2025 को प्रथम चरण छात्रवृत्ति धनराशि का वितरण किया जाना है। इसमें 31 अगस्त 2025 तक छात्रों द्वारा भरे गये छात्रवृत्ति आवेदन तथा विद्यालय द्वारा ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किये गये आवेदन पत्रों को सम्मिलित किया जायेगा। वर्तमान छात्रवृत्ति समीक्षा में पाया गया कि अभी तक अधिकांश विद्यालयों द्वारा छात्रो के द्वारा भरे गये आवेदन पत्रों को अग्रसारित नहीं किये गये हैं, जो शासन की मंशा के प्रतिकूल है।
उन्होने पूर्वदशम् छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) के जनपद में संचालित सभी शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किया है कि जिन छात्रों का प्रवेश संस्था में लिया जा चुका है उन सभी पात्र छात्रों को छात्रवृत्ति आवेदन पत्र करवाते हुए, दिनांक 31 अगस्त 2025 तक छात्रों द्वारा भरे गये सभी पात्र आवेदन पत्रों को विद्यालयों द्वारा अनिवार्य रूप से आनलाइन अग्रसारित किया जाना सुनिश्चित करें, ताकि 02 अक्टूबर 2025 को छात्रवृत्ति वितरण सकुशल कराया जा सकें।