सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, आजमगढ़।
—————————–
पंचायत एडवांसमेन्ट इंडेक्स के लिए लगी कार्यशाला
आजमगढ़ 28 अगस्त– प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स 2.0 के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर के किया। इस दौरान सी0डी0ओ0 ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि अब पी0ए0आई0 पोर्टल पर ही ग्राम पंचायत और विकास खंड स्तर के सारे डेटा संकलित कर अपलोड किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स कार्यक्रम के तहत पी0ए0आई0 पोर्टल पर एक ही जगह सारे विभागों की सूचना और सूचकांक उपलब्ध होंगे। कहा कि पंचायतों के राष्ट्रीय सम्मान की लिस्ट में शामिल होने के लिए भी उनके सारे डेटा इसी पोर्टल पर होंगे और इसी पर अंको के आधार पर पंचायतों को प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार ने कहा कि सारे विभाग के अधिकारी सही और प्रमाणित डेटा संकलित करने और उसे पोर्टल पर अपलोड करने में सहयोग करेंगे।
नौ थीम पर पंचायत का होता है चयन, सम्मान में मिलती है 1 करोड़ से ज्यादा राशि
राष्ट्रीय सम्मान के लिए पंचायतों का चयन नौ थीम पर उन्हें मिले हुए अंको के आधार पर होता है। राष्ट्रीय सम्मान के लिए चयनित पंचायत को 1 करोड़ रूपये से ज्यादा की धनराशि मिलती है। गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका पंचायत, स्वस्थ पंचायत, बाल हितैषी पंचायत, पर्याप्त जलयुक्त पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाली पंचायत, सामाजिक रूप से सुरक्षित एवं न्यायपूर्ण संगत पंचायत, सुशासन वाली पंचायत और महिला हितैषी पंचायत, इन्हीं नौ थीम पर बेहतर अंक अर्जित करने वाली पंचायत ही राष्ट्रीय सम्मान के लिए चयनित होती है। अब पीएआई पोर्टल पर पंचायतों को अपने डेटा दर्ज करने होंगे जिसके बाद सम्मान के लिए चयन की प्रक्रिया शुरू होगी।